रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ सॉल्युबल फर्टिलाइज़र निर्माण का पायलट प्रोजेक्ट

Soluble Fertilizer Manufacturing Pilot Project Completed in Record Time
 
Soluble Fertilizer Manufacturing Pilot Project Completed in Record Time
लखनऊ। वैश्विक स्तर पर जब चीन ने स्पेशियलिटी फॉस्फेट उर्वरकों के निर्यात प्रतिबंध को वर्ष 2026 तक बढ़ा दिया है, ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में भारत के लिए एक बड़ी और सकारात्मक उपलब्धि सामने आई है। नागपुर में सॉल्युबल फर्टिलाइज़र के निर्माण हेतु स्थापित पायलट प्लांट का प्रथम चरण सफलतापूर्वक शुरू कर दिया गया है। इस पायलट सुविधा का उद्घाटन जवाहरलाल नेहरू एल्युमिनियम रिसर्च, डेवलपमेंट एंड डिजाइन सेंटर (JNARDDC) के निदेशक डॉ. अनुपम अग्निहोत्री द्वारा किया गया।

यह पायलट सुविधा जेएनएआरडीडीसी द्वारा वित्तपोषित अनुसंधान परियोजना के अंतर्गत निर्धारित समय से लगभग एक माह पूर्व ही पूरी कर ली गई है। यह उपलब्धि भारत में विशेष एवं मूल्यवर्धित उर्वरकों के स्वदेशी निर्माण की क्षमता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इस संयंत्र के माध्यम से उन सभी प्रमुख सॉल्युबल फर्टिलाइज़रों का देश में ही उत्पादन संभव हो सकेगा, जिनका अब तक बड़े पैमाने पर आयात किया जाता रहा है।

परियोजना के आगामी चरण में इस पायलट प्लांट का औद्योगिक स्तर पर विस्तार किया जाएगा, जिसे देश की प्रमुख उर्वरक कंपनियां अपनाने की तैयारी में हैं। इसके परिणामस्वरूप न केवल आयात पर निर्भरता कम होगी, बल्कि रोजगार सृजन, तकनीकी आत्मनिर्भरता तथा उत्पादन लागत में कमी जैसे बहुआयामी लाभ भी प्राप्त होंगे।
खनन मंत्रालय के अधीन कार्यरत नोडल एजेंसी जेएनएआरडीडीसी महत्वपूर्ण खनिजों सहित कई रणनीतिक क्षेत्रों में स्वदेशी अनुसंधान एवं विकास को निरंतर बढ़ावा दे रही है। इशिता इंटरनेशनल द्वारा विकसित यह हरित तकनीक, जो विशेष सॉल्युबल उर्वरकों के उत्पादन के लिए तैयार की गई है, अप्रैल माह में जेएनएआरडीडीसी के सहयोग से शुरू हुई थी और रिकॉर्ड समय में प्रयोगशाला स्तर से पायलट स्तर तक पहुंच गई।
यह उपलब्धि दर्शाती है कि संस्थागत सहयोग और नीति समर्थन से देश में स्वदेशी तकनीकों का तीव्र विकास और प्रभावी क्रियान्वयन संभव है। यह परियोजना उर्वरक क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मजबूत आधार प्रदान करती है और भविष्य में अन्य रणनीतिक तकनीकों के विकास का मार्ग भी प्रशस्त करेगी।

Tags