मेदांता लखनऊ में प्लास्टिक सर्जरी वीक: पोस्ट-बर्न मरीजों को मिली राहत और आत्मविश्वास

Plastic Surgery Week at Medanta Lucknow: Post-burn patients get relief and confidence
 
Plastic Surgery Week at Medanta Lucknow: Post-burn patients get relief and confidence
लखनऊ | विशेष प्रतिनिधि
मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ ने 15 से 21 जुलाई तक प्लास्टिक सर्जरी सप्ताह के अवसर पर एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया। इस पहल के तहत पोस्ट-बर्न डिफॉर्मिटी यानी जलने के बाद होने वाले शारीरिक विकारों से पीड़ित मरीजों को नि:शुल्क ओपीडी सुविधा प्रदान की गई। बड़ी संख्या में मरीजों ने इसका लाभ उठाया और विशेषज्ञों से परामर्श लिया।
अभियान का उद्देश्य केवल चिकित्सकीय सेवाएं देना नहीं था, बल्कि यह संदेश देना भी था कि प्लास्टिक और रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी के माध्यम से जीवन को फिर से सामान्य और गरिमामय बनाया जा सकता है।

शारीरिक ही नहीं, मानसिक राहत भी

मेदांता के डायरेक्टर – प्लास्टिक, एस्थेटिक एवं रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. निखिल पुरी ने इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने ओपीडी में स्वयं मौजूद रहकर मरीज़ों की जांच की और उन्हें इलाज के संभावित विकल्पों की जानकारी दी।
डॉ. पुरी ने कहा, “पोस्ट-बर्न डिफॉर्मिटीज केवल बाहरी बदलाव नहीं होतीं, वे व्यक्ति के आत्मविश्वास और मानसिक स्थिति को भी गहराई से प्रभावित करती हैं। प्लास्टिक सर्जरी ऐसी परिस्थितियों में नई शुरुआत का माध्यम बन सकती है – एक ऐसी शुरुआत जिसमें गरिमा, आत्म-सम्मान और सामाजिक स्वीकार्यता हो।”

मरीजों की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि सप्ताह भर चले इस अभियान को मरीज़ों और उनके परिजनों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली। बहुत से लोगों ने पहली बार इस तरह की चिकित्सा सेवाओं के बारे में जाना और उपचार के लिए आगे आए।
मेदांता प्रबंधन के अनुसार, भविष्य में ऐसे जागरूकता शिविरों और नि:शुल्क ओपीडी अभियानों की संख्या और बढ़ाई जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंदों तक ये सेवाएं पहुंच सकें।

Tags