Powered by myUpchar

पीएम किसान योजना देश के कृषि क्षेत्र में एक परिवर्तनकारी घटना है: अशोक रावत

Kisan Yojana is a transformational event in the agriculture sector of the country: Ashok Rawat
 
Sbbs
हरदोई( अम्बरीष कुमार सक्सेना) 
गांव चलो अभियान के अंतर्गत मिश्रिख सांसद अशोक रावत ने ग्राम पंचायत मल्हेरा में जनसंपर्क किया।
अशोक रावत ने संबोधित करते हुए लोगों से कहा विगत सरकारों को मूल उद्देश्य जहाँ किसानों को छोटे मोटे लाभ पर आश्रित रखकर देश की उन्नति को नजरअंदाज करना था. वहीं पीएम किसान योजना देश के कृषि क्षेत्र में एक परिवर्तनकारी घटना है।
ऋग्वेद के इसी मंत्र को अंगीकृत करते हुए, सबका साथ, सबका विकास की अवधारणा को केंद्र में रखते हुए मोदी जी ने नए सहकारिता मंत्रालय की नींव रखी। भारत जैसे कृषि प्रधान देश में जहाँ किसान किसी न किसी सहकारी समिति के सदस्य है। इसमें सहकारिता की भूमिका को 2014 तक नजरअंदाज किया जाता रहा, यह देश का दुर्भाग्य है। 2024 में स्थापित तीन मल्टी स्टेट सहकारी समितियों ने निर्यात, आर्गेनिक उत्पाद तथा गुणक्तापूर्ण बीजों के उत्पादन के क्षेत्र में कार्य करना शुरु कर दिया है, और किसानों के उत्पाद को उसका उचित मूल्य मिल रहा है क्योंकि अब उनके लिए वैश्विक दरवाजे खुल चुके हैं। इसीलिये वर्ष 2025 अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष है।
इन सब चर्चाओं के अलावा दिव्यांग एथलीटों (पैरालंपियन) को उनका उचित सम्मान दिलाना, ओलम्पिक में भारत के एथलीटों को प्रोत्साहन देना, फिट इण्डिया मूवमेंट के माध्यम से स्वस्थ भारत की संकल्पना को साकार करने का प्रयास करना, मन की बात के माध्यम से जनमानस से प्रति सप्ताह जुडने का प्रयास कुछ ऐसे कदम है, जिनसे सरकार के भारत के सभी नगरिकों का प्रति सहज सम्मान का भाव जागृत हो जाता है। प्रधानमंत्री पद की शपथ लेते समय प्रधानमंत्री को बिना राग द्वेष तथा पक्षपात के कार्य करने की शपथ दिलाई जाती है, देश के जनमानस में आज झलकता संतुष्टि का भाव यह पुष्टि करता है, मोदी जी ने अपने कर्तव्यों का बिना राग द्वेष तथा पक्षपात के तथा शुद्ध अन्तः करण के साथ पालन किया है। इतिहास के पन्नों में वर्ष 2014 का उल्लेख परिवर्तनकारी सोपान के रूप में किया जाएगा जब भारतवर्ष विकसित देश बनने के साथ ही वैश्विक धरातल पर एक महाशक्ति बनते हुए अपनी सांस्कृतिक चेतना का प्रसार समस्त विश्व में करने की दिशा में अग्रसर हुआ।
जनसंपर्क के दौरान सांसद के साथ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता जी, प्रधान मल्हेरा बुद्धालाल, कुंवर सत्येन्द्र सिंह सीटू भैया , पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री पाल,गुड्डू सिंह , बी. डी. सी. गुरु प्रसाद,फूल चंद्र सक्सेना, मिश्री लाल, हरिमोहन आदि मौजूद रहे।

Tags