Powered by myUpchar
अमर शहीद भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव को पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

यू.पी.प्रेस क्लब में मंच के पदाधिकारियों एवं बुद्धजीवियों की एक महत्वपूर्ण मंथन बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें जन भावनाओं एवं जनसरोकार के गंभीर मुद्दों को उठाने एवं उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एक सजग,जिम्मेदार,सकारात्मक राजनैतिक पार्टी पर जोर देते हुए जनता के समक्ष भय,भूख,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार,जातिवाद,अन्याय,शोषण,उत्पीड़न को समाप्त करने के लिए एक मजबूत राजनैतिक विकल्प प्रस्तुत किया जाय ताकि प्रतिशोध की राजनीति में जनता के बुनियादी मुद्दे गायब न होने पाये।
प्रेस-वार्ता के दौरान मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने कहा कि जातिवादी नेता व पार्टियाँ समाज में नफरत पैदा कर रही हैं तुष्टीकरण की राजनीति में जनता पीस रही है। बेरोजगार के मुद्दे पर सरकार पूर्ण रूप से फेल साबित हो चुकी है बेरोजगार युवा नशे एवं अपराध की तरफ बढ़ रहे है l सरकार की कोई ठोस योजना न होने से कोरोना काल के समय से ही लोग बेरोजगार बैठे है सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 81 करोड़ लोगों को राशन दे रही है ऐसा सरकार का आकड़ा है,प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक एक ही पार्टी के होने के बावजूद सम्मान से जीवन यापन की व्यवस्था नहीं हो पा रही है । दफ्तर-दफ्तर भ्रष्टाचार है जिसका ताजा उदाहरण एक ब्यूरोक्रेट का निलंबन है। मुख्यमंत्री जी सार्वजनिक रूप से यह स्पष्ट करें कि कितने ब्यूरोक्रेट ने अपने सम्पत्तियों का ब्यौरा दिया है । आउटसोर्सिंग कम्पनियों व अधिकारियों के सांठ-गांठ तथा टेन्डर प्रकिया से लेकर ई.पी.एफ,ई.एस.आई के नाम पर अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की जाँच ए.पी.सी. से कराया जाय।
मंच गैर राजनैतिक संगठन के रूप में कार्य करते हुए प्रतिभावान व योग्य युवाओं को जागरूक व प्रशिक्षित कर एक बेहतर प्लेटफॉर्म प्रस्तुत करेगा,ताकि सोने के चम्मच लेकर पैदा होने वाले युवाओं के ठेकेदारों के कारण उनकी प्रतिभा दबने न पाये । 12 वर्षों के सामाजिक व राजनैतिक संघर्षों के अनुभव से मंच की नीतियों कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने,युवाओं के बेहतर भविष्य तथा देश-प्रदेश को नई दिशा एवं दशा प्रदान करने हेतु जनता के बुनियादी सवालों के समाधान के लिये जनता की मांग के अनुरूप शहीद दिवस के मौके पर जनसत्ता पार्टी ऑफ इंडिया (J.P.I) नामक दल की औपचारिक घोषणा करते है । पार्टी अमर शहीदों, महापुरुषों विशेष कर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडक, लोकनायक जय प्रकाश नारायण के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए कार्य करेगी तथा पार्टी के मुख्य एजेंडे में समता,समानता व समरसता के सिद्धांत पर बेरोज़गारी,भ्रष्टाचार,जातिवाद,पूँजीवाद व विरासत की राजनीति को समाप्त कर अधिक से अधिक युवाओं को टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारेगी।
गैर राजनैतिक रूप से मंच के बैनर तले महाविद्यालयों,विश्वविद्यालयों में छात्र हितों की लड़ाई को तेज करेंगे । उन्होनें कहा कि छात्रों,नौजवानों,बेरोजगारों, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों व जनहित के तमाम मुद्दों पर सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए उसके समाधान की कोशिश लगातार होती रही है l हम मजबूत राजनैतिक विकल्प के रूप में प्रस्तुत कर जनसत्ता पार्टी ऑफ इंडिया को मजबूती प्रदान करने के लिए युद्ध स्तर पर पार्टी के नीतियों व कार्यक्रमों को गाँव -गाँव तक पहुँचाएँगे तथा राजधानी लखनऊ में जल्द ही बड़े पैमाने पर कार्यकर्ता सम्मेलन एवं यात्रा आदि कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया जायेगा।
पार्टी अधिवक्ताओं,पत्रकारों,मजदूरों, व्यापारियों, महिलाओं,शोषितों,पीड़ितों,वंचितों, पटरी दुकानदारों के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाये जाने के लिये वचनबध्द है। इस मौके पर डॉ0 अवनीश कुमार राय,एड0 संग्राम सिंह,मनोज सिंह,रमेश सिंह,जोगेंद्र मौर्या,सतीश चौहान,भोले शंकर विश्वकर्मा, शेर बहादुर सोनकर,करन कश्यप,घनश्याम सिंह पूर्व सैनिक,देवी प्रसाद पांडेय,राहुल पांडेय,मो0 रईस,विजय प्रकाश पांडेय,श्यामसुन्दर गुप्ता,अमित सिंह,अंकित गुप्ता,एड0 पंकज सिंह, मनोज शर्मा, उत्तम जायसवाल,सुमित सैनी,अभिषेक यादव,मोहित यादव,एस0के0 तूफानी,संजय सिंह,डॉ0 परवेज़ खान,हरेंद्र प्रसाद,रुचि रावत आदि प्रमुख लोग उपस्थित रहे।