Powered by myUpchar
भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव जी के शहीदी दिवस पर दी श्रद्धांजलि: खोसला

किंतु अगर कांग्रेस के हिसाब से देश को आजादी मिली तो केवल चेहरे बदलेंगे व्यवस्था नहीं बदलेगी !गोरे अंग्रेज चले जाएंगे उनकी जगह भूरे अंग्रेज आ जाएंगे आने वाले सालों में देश के मेहनतकश नौजवान व ईमानदार देशवासियों पर भ्रष्टाचारी, बेईमानी कालाबाजारी, सांप्रदायिकता का कहर टूट पड़ेगा तब तुम्हें मेरी याद आएगी।
यह सोच थी गरम दल क्रांतिकारी वीरों की जो हकीकत नजर आ रही है जिस प्रकार भ्रष्टाचारी हम सब पर भारी पड़े हुए हैं जैसे आपने देखा कि जस्टिस वर्मा जी के यहां से बेशुमार संपत्ति निकली जब कानून व्यवस्था ही भ्रष्टाचार में लिप्त है तो आम जनता का क्या होगा राजीव जोली खोसला ने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाया और इसकी जांच कर सार्वजनिक करने की मांग की व सभी नौजवानों से अपील की गरम दल क्रांतिकारी वीरों की गाथाओं को पड़े और उनके दिखाए हुए
राष्ट्र उत्थान के मार्ग पर चलें आज से हम आप सभी से निवेदन करते हैं कि नशा मुक्ति की मांग को हर घर घर पहुंचा जाए आज नौजवान पीढ़ी सरकारी तंत्र की लापरवाही से नशाखोरी में फस्ती जा रही है आज पैंथर्स पार्टी का 44 वां स्थापना दिवस भी है जिसकी स्थापना स्वर्गीय प्रोफेसर भीम सिंह जी ने शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के शहीदी दिवस पर जनता को न्याय व अधिकार दिलाने के लिए की थी जय हिंद जय भारत