PM Vidya Lakshmi Loan Yojana : Students हैं तो ज़रूर देखें, सरकार दे रही लाखों

PM Vidya Lakshmi Loan Yojana: If you are a student, you must check it out, the government is giving lakhs
 
PM Vidya Lakshmi Loan Yojana : Students हैं तो ज़रूर देखें, सरकार दे रही लाखों
PM Vidya Lakshmi Loan Yojana : सपनों को पंख देने के लिए education जरूरी है हर parents अपने बच्चों को अच्छी education दिलाने के लिए अपनी सेविंग्स उसपर खर्च कर देते हैं. लेकिन education दिनो-दिन महंगी होती जा रही है. ऐसे में हायर एजुकेशन के लिए parents की सेविंग्स तक कम पड़ जाती है... और आखिर में एक ही ऑप्शन बचता है कि पढ़ाई छुड़वा दी जाए. खासकर के हम लड़कियों के साथ. जब पढ़ने के लिए पैसे नहीं होते हैं तो हमसे ये बोल दिया जाता है कि आगे चलकर संभालना तो घर-बार ही है तो फिर ज़्यादा पढ़ाई की क्या ज़रूरत? हम भी अपने parents की मजबूरियों को समझते हुए अपने ख्वाबों को बीच में ही छोड़ देते हैं. हालांकि, अब शायद ये अड़चन खत्म होने वाली है.

दरअसल, केंद्र की मोदी सरकार ने दिवाली के तुरंत बाद बहुत बड़ा ऐलान कर दिया है.सरकार के इस ऐलान से देशभर में भारी खुशी का माहौल है.चारों तरफ खुशी ही खुशी है. खास करके महिलाओं के बीच.क्या है सरकार का फैसला, चलिए तफसील से बात करते हैं.

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई... इस दौरान एक नई योजना पीएम विद्यालक्ष्मी को मंजूरी दे दी गई है, जिसका मकसद brilliant students को Financial help देना है... इस योजना के ज़रिए students को साढ़े 6 लाख रुपये तक का लोन आसानी से मिल जाएगा ताकि वो अपनी पढ़ाई जारी रख सकें... 

इस योजना के तहत सरकार 10.5% से 12.75% interest rate पर लोन देती है जिसे वापस करने का टाइम पीरियड मैक्सिमम 5 साल का है..  सरकार ने योजना को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए लगभग 38 बैंकों और Financial Institutions को इस कार्यक्रम में शामिल किया है जहां से Beneficiary students लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे. इन बैंकों की तरफ से 127 किस्म के एजुकेशन लोन ऑप्शन दिए जाएंगे जिससे स्टूडेंट्स अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से 50,000 से 6.5 लाख रुपए का लोन ले सकते हैं...

चलिए अब पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के फायदों के बारे में पॉइंट टू पॉइंट बात करते हैं.

•PM Vidya Lakshmi Loan Yojana 2024 के तहत 6.5 लाख रुपए तक का एजुकेशन लोन मिल सकता है।
•इसकी ब्याज दर मात्र 10.5% से शुरू होती है।
•लोन भरने के लिए 5 साल का समय दिया जाता है।
•घरेलू और विदेशी दोनों प्रकार की शिक्षा के लिए यह लोन लिया जा सकता है।
•योजना के तहत 38 बैंक रजिस्टर्ड है जहां से 127 प्रकार के एजुकेशन लोन लिए जा सकते हैं।
•₹400000 तक के लोन पर कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं है।
•ऐसे छात्र जो मुसीबतों के चलते पढ़ाई जारी रखने में सक्षम नहीं हैं उन्हें यह योजना लाभ देने का लक्ष्य रखती है।
•केंद्र सरकार के 10 विभागों द्वारा समर्थित पोर्टल के माध्यम से इस योजना को संचालित किया जाएगा। यही से आवेदन भी स्वीकृत होंगे।

अब चलिए आपको बताते हैं कि PM Vidya Lakshmi Yojana Online Apply करने के पहले आपको किन-किन बातों का ख्याल रखना पड़ेगा... 

•भारत के permanent resident स्टूडेंट्स ही पीएम विद्या लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
•जो विद्यार्थी किसी Recognised Institutions में Study कर रहे हैं, वे इस स्कीम में फायदा ले सकते हैं।
•जिन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में मिनिमम 50% मार्क्स हासिल लिए हैं वे योजना का फायदा लेने के लिए एलिजिबल हैं।
•लोन चुकाने के लिए अपनी क्षमता का प्रमाण देना आवश्यक है।


आपको ये भी याद रखना है कि विद्या लक्ष्मी धन योजना का फायदा लेने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेजों की ज़रूरत होगी...


आधार कार्ड
आय प्रमाण पत्र
मोबाइल नंबर
आयु प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
निवास प्रमाण पत्र
एप्लीकेशन फॉर्म
Educational Qualification Certificate जैसे 10वीं या 12वीं की मार्कशीट
पासपोर्ट साइज फोटो वगैरह


अब सबसे ज़रूरी बात... आपको ये बता देते हैं कि पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के लिए अप्लाई कैसे करना है...


•सबसे पहले आप PM Vidya Lakshmi Yojana 2024 की official website www.vidyalakshmi.co.in पर जाएंगे।
•इसके मेन पेज पर आने के बाद यहां दाईं ओर दिए गए ऑप्शन “Register” पर क्लिक करेंगे।
•क्लिक करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा, इसमें कुछ Description दर्ज करके सबमिट करेंगे।
•फिर आपके पंजीकृत ईमेल पर एक लिंक प्राप्त होगा जो कि 24 घंटे के लिए वैध होगा। आप इस पर क्लिक करके अपना अकाउंट Active करेंगे।
•अब दोबारा पोर्टल पर वापस आकर अपने ईमेल, पासवर्ड और कैप्चा के ज़रिए लॉगिन करेंगे।
•अगले पेज में दिए गए ऑप्शन “Loan Application Form” पर क्लिक करेंगे।
•फिर निर्देशों का पालन करते हुए आवेदन फार्म के हर अनुभाग में सही विवरणों की entry करेंगे।
•अब जरूरी जानकारी देकर फॉर्म को Save कर लेंगे।
•अब अगले प्रोसेस में ज़रूरी दस्तावेज़ अपलोड करेंगे।
•उसके बाद दिए गए Terms And Condition को एक्सेप्ट करके Loan Scheme का चुनाव करेंगे।
•अब अगले चरण में पाठ्यक्रम का नाम, स्थान, ऋण राशि जैसे विवरण प्रदान करके बैंक का चुनाव करेंगे।
•फिर सभी जानकारियों को सबमिट करके पीएम विद्या लक्ष्मी योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर लेंगे।

बहरहाल, प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के लिए कौन-कौन से बैंक रजिस्टर्ड हुए हैं, उसकी लिस्ट आपको इस वीडियो के डिस्क्रिप्शन बॉक्स में मिल जाएगी. आपको प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना को लेकर कोई भी डाउट हो तो आप कोमेंट बॉक्स में उसे शेयर कर सकते हैं, हम उसको क्लियर करने की पूरी कोशिश करेंगे. अगर ये वीडियो आपको पसंद आई हो तो आप इसे लाइक कीजिए और अपने जानने वाले उन लोगों के साथ भी शेयर कीजिए जिनको इस योजना के ज़रिए काफी मदद मिल सकती है

Tags