Powered by myUpchar
पीएनबी ने 131वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

समारोह में सर्व प्रथम पीएनबी के संस्थापक पंजाब केसरी लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर पुष्पहार व पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई । अंचल प्रबन्धक मृत्युंजय ने बताया कि बैंक द्वारा स्थापना दिवस, पूरे सप्ताह 07 अप्रैल से 12 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों जैसे सभी शाखाओं की साफ -सफाई व सजावट, मंडलों में कार्मिकों व ग्राहकों हेतु रक्तदान /स्वास्थ्य जागरूकता शिविर/चिकित्सा जाँच शिविर, शाखाओं में ग्राहकों/आम जन को डिजिटल/वित्तीय साक्षारता कार्यक्रम, पौधरोपण कार्यक्रम और ग्राहकों के शिकायतों के निवारण हेतु विशेष ग्राहक बैठक आयोजित कर बैंक के विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी गयी और अंत में सम्मानित ग्राहकों का आभार व्यक्त कर स्थापना दिवस मनाया गया ।
बैठक में बैंक की कॉर्पोरेट फिल्म भी दिखाई गयी व ग्राहकों ने भी शुभकामनाएं देते हुए अपने उदगार व्यक्त किए । आगे अंचल प्रबन्धक ने बताया कि “साइबर जागरूकता अभियान” के तहत बैंक के स्टाफ सदस्यों द्वारा साइबर अपराध/धोखाधड़ी के प्रति आम नागरिको के जागरूकता हेतु पैदलमार्च (वाकथान) किया गया और आम जनता/ग्राहकों को साइबर अपराध/धोखाधड़ी से बचाव एवं रोकथाम हेतु जानकारी प्रदान की गयी ।