हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव के सांस्कृतिक संध्या में कवियो ने खूब गुदगुदाया

Poets tickled the audience in the cultural evening of Hindustan Handicraft Festival
 
Poets tickled the audience in the cultural evening of Hindustan Handicraft Festival
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। कानपुर रोड आशियाना क्षेत्र में स्थित स्मृति उपवन में माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित  हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में बतौर मुख्यअतिथि उपाध्यक्ष-राज्य ललित कला अकादमी (दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री) माननीय गिरीश चंद्र मिश्रा महोत्सव अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह व गुंजन वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक संध्या में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के अध्यक्ष रविंद्र कुमार पाण्डेय "प्रतापगढ़ी" के संयोजन में कवियों व कवित्रियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब गुदगुदाया और वाह वाही लूटी।

कवित्री शक्ति बाजपेई "सरल" ने "मैं लिखती हूं जरा सा सच यही मेरी हिमाकत है"। कवित्री कल्पना मिश्रा, मिठू राय, रश्मि श्रीवास्तव, प्रतिभा श्रीवास्तव, सुनीता चतुर्वेदी कवि प्रमोद श्रीवास्तव ,आयुष यादव और मयंक दिवाकर ने अपनी अपनी कविता प्रस्तुत कर मन मोह लिया।


मनमोहक कवि सम्मेलन प्रस्तुति के वर्व डांस स्टूडियो विक्की राज के संयोजन में डांस की अलग-अलग प्रस्तुति दी गई। ये काली काली आंखें.... रौनक, विधान, आराध्य ने डांस प्रस्तुत कर बांधा समां । सांस्कृतिक रंगमंच से मस्त मगन.... गाने पर आर्या,पीहू, शक्ति ,अंकित राज और आध्या ग्रुप डांस से दर्शकों को घुमाया नचाया। वहीं कोको कोला तू....अस्वी ने डांस की प्रस्तुति दी। इस दौरान मंच पर आयोजक समिति के रनवीर सिंह, विनय दुबे, हेमू चौरसिया, मनोज सिंह चौहान, आदि उपस्थित रहे । प्रदीप शुक्ला और मनीष पंडित ने मंच का संचालन किया गया।

Tags