थाना पाली पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 79/25 धारा 303 (2)/317 (2) बीएनएस से संबंधित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

Pali Police Station arrested an accused in case number 79/25 section 303 (2)/317 (2) BNS.
 
Pali Police Station arrested an accused in case number 79/25 section 303 (2)/317 (2) BNS.
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। वादी अमन रस्तौगी पुत्र राकेश चन्द्र रस्तौगी निवासी मोहल्ला बाजार कस्बा व थाना पाली जनपद हरदोई द्वारा थाना पाली पर तहरीर दी कि वादी की दुकान पर 02 अज्ञात द्वारा चेन देखने के बहाने से एक चेन चोरी कर लिया गया। इस संबंध में वादी की तहरीर पर थाना पाली पर मु०अ०सं० 79/25 धारा 303(2) बीएनएस बनाम अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान उपरोक्त अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई।

कार्यवाही-

थाना पाली पुलिस द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्त जितेश मिश्रा पुत्र उमेश मिश्रा निवासी मास्टर कालोनी कस्बा व थाना महोली जनपद सीतापुर को एक अदद चेन पीली धातु सहित गिरफ्तार किया गया। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।

बरामदगी का विवरण-

> एक अदद चेन पीली धातु

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

जितेश मिश्रा पुत्र उमेश मिश्रा निवासी मास्टर कालोनी कस्बा व थाना महोली जनपद सीतापुर (हाल पता नयापुरवा थाना बेनीगंज जनपद हरदोई)

गिरफ्तार अभियुक्त जितेश मिश्रा का आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0 156/22 धारा 420/411 भादवि0 को० शहर जनपद बलरामपुर।

2. मु0अ0सं0 97/24 धारा 379/411 भादवि0 थाना टिकैत नगर जनपद बाराबांकी।

3. मु0अ0सं0 119/24 धारा 304/317 (2) बीएनएस थाना बीबीडी जनपद लखनऊ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में 

1. थानाध्यक्ष सोमपाल गंगवार थाना पाली जनपद हरदोई।

2. उ0नि0 राकेश कुमार यादव थाना पाली जनपद हरदोई।

3. हे0का0 अम्बुज तिवारी थाना पाली जनपद हरदोई।

4. का० तेजवीर थाना पाली जनपद हरदोई।

5. का0 आजाद थाना पाली जनपद हरदोई।

6. म0का0 मधुलता थाना पाली जनपद हरदोई शामिल रहे।

Tags