सी एच सी के शिवालय में शिव परिवार की प्राण-प्रतिष्ठा
Pran-pratishtha of Shiv family in the Shiva temple of CHC
Fri, 7 Mar 2025

हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना)
शुक्रवार को सी एच सी शाहाबाद के शिव मंदिर में वैदिक मंत्रोचार के साथ शिव परिवार स्थापना कार्यक्रम हुआ।जिसमें वाराणसी के आचार्य अखिलेश पांडेय ने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ प्रवीण कुमार दीक्षित के आवास पर हवन आदि कराकर विधिवत पूजन कराया।
सी एच सी अधीक्षक डॉ प्रवीण कुमार दीक्षित ने नगर एवं क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि आज के दिन अद्भुत संयोग है, जहां एक ओर होली की शुरुआत हो रही है वहीं शुक्रवार के दिन महादेव मंदिर में शिव परिवार की स्थापना हो रही है।शिव-शक्ति का संयोग ही परमात्मा है। सी एच सी प्रांगण स्थित शिवालय में शिव परिवार को स्थापित करने का उद्देश्य शाहाबाद और हरदोईवासियों के लिए शांति, समृद्धि और विकास के लिए कामना करना है।
इस अवसर पर शिक्षक नेता प्रभाकर बाजपेयी, सभासद अतुल कुमार मिश्र, डॉ रिजवान खां, वी के मिश्र, वी एन मिश्र, नीरज राजपूत, कुलदीप यादव,शाश्वत त्रिवेदी, पुष्पेंद्र शुक्ला सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु, भक्तजन तथा अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा।