विद्युत मजदूर संगठन के अध्यक्ष विमल चंद्र पाण्डेय ने उपखंड अधिकारी राजीव रंजन राय का स्वागत किया

Vimal Chandra Pandey, President of the Electricity Workers Organization, welcomed Subdivision Officer Rajiv Ranjan Rai
 
Vimal Chandra Pandey, President of the Electricity Workers Organization, welcomed Subdivision Officer Rajiv Ranjan Rai
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय )। विद्युत मजदूर संगठन के अध्यक्ष  विमल चंद्र पाण्डेय एवं प्रभारी पुनीत राय ने विद्युत वितरण खण्ड इंदिरा नगर सेक्टर 25 ट्रांस गोमती लखनऊ पर संगठन के पदाधिकारी से मुलाकात की एवं नव आगन्तुक विद्युत मजदूर संगठन के पदाधिकारी तथा उपखंड अधिकारी राजीव रंजन राय का स्वागत किया।
साथ में कुंवर विक्रम सिंह अवर अभियंता कार्यशाला एवं जयंत कुमार अवर अभियंता सेक्टर 25 तथा संविदा के पदाधिकारी शिवकुमार, गुड्डू मिश्रा आदि प्रमुख लोग शामिल थे।
उपखंड अधिकारी से कर्मचारियों की समस्याओं पर बात किया। बिना सेफ्टी उपकरण के कोई काम ना करें, समय से वेतन मिले उपखंड अधिकारी  राजीव रंजन राय ने निर्बाध विद्युत व्यवस्था तथा कर्मचारियों का उत्पीड़न न होने का आश्वासन दिया।

Tags