लखनऊ में 'भारत के महारथी सम्मान 4.0' की प्रेस कॉन्फ्रेंस: 30 नवंबर को दिल्ली में होगा भव्य आयोजन

लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में, अंतरराष्ट्रीय व्यापार स्टार्टअप एवं उद्यमी संघ (IBSEA) द्वारा इंडिया@2047 कॉन्फ्रेंस और भारत के महारथी सम्मान 4.0 के संबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। यह कॉन्फ्रेंस गोमती नगर स्थित लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (LPCPS) में हुई।
संस्था के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अंशुमान सिंह ने मीडियाकर्मियों को 30 नवंबर 2025 को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले भव्य 'भारत के महारथी सम्मान समारोह' की विस्तृत जानकारी दी और पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।
IBSEA का लक्ष्य: 'लोकल टू ग्लोबल'
डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि IBSEA 21वीं सदी के विकसित भारत के लिए 21 अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय रूप से काम कर रही है। संस्था का मुख्य उद्देश्य टियर-2 और टियर-3 शहरों के लोगों को व्यापार से जोड़ना है।
-
मूल मंत्र: संस्था 'वोकल फॉर लोकल और लोकल टू ग्लोबल' की विचारधारा के साथ काम करती है।
-
उद्देश्य: आईडिएशन (विचार) को वेंचर (उद्यम) बनाने तक—यानी शुरुआती चरण से लेकर फंडिंग स्टेज तक—पूरा सहयोग प्रदान करना।
-
राष्ट्रीय उपस्थिति: संस्था वर्तमान में अपने प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट के माध्यम से भारत के हर राज्य में सक्रिय है।
भारत के महारथी सम्मान 4.0
IBSEA हर साल राष्ट्र निर्माण में सराहनीय कार्य करने वाले 50 दिग्गजों को 'भारत के महारथी सम्मान' से सम्मानित करती है।
-
मेरिट पर आधारित: यह सम्मान पूरी तरह से योग्यता (मेरिट) के आधार पर और निशुल्क प्रदान किया जाता है।
-
इतिहास: पिछले तीन संस्करणों में अब तक देश के 150 लोगों को यह सम्मान दिया जा चुका है।
-
इस वर्ष का आयोजन: इस वर्ष 30 नवंबर को नई दिल्ली में देश के 50 महारथियों को संस्था एक मंच देने का प्रयास करेगी।
कार्यक्रम की रूपरेखा और सहयोगी
30 नवंबर को होने वाले इस आयोजन में पूरे भारत से लगभग 700 लोग जुड़ने वाले हैं।
-
सहयोगी: इस बार स्विट्जरलैंड की कंपनी सिटीजन लेन (पावर्ड बाय पार्टनर) और दिल्ली यूनिवर्सिटी का किरोड़ीमल कॉलेज (कॉलेज पार्टनर) के रूप में जुड़े हैं। LPCPS भी सहयोगी के तौर पर जुड़ा हुआ है।
-
उपस्थिति: इस कार्यक्रम में विभिन्न देशों के प्रतिनिधिगण, डायरेक्टर, रिसर्चर, इनोवेटर, स्टार्टअप इकोसिस्टम इनेबलर, पॉलिसी मेकर, फाउंडर, एंटरप्रेन्योर्स और सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों के प्रतिनिधि शामिल रहेंगे।
-
विशेषता: पैनल चर्चाओं के ज़रिए सरकार के नीति-निर्माता अपने विचार रखेंगे।
डॉ. अंशुमान सिंह ने बताया कि संस्था के साथ 25 एडवाइजर और 100 से अधिक मेंटर/सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट्स पूरे भारत से जुड़े हुए हैं। सदस्यों के नेटवर्क, ज्ञान और सेल्स को बढ़ाने के लिए संस्था ने पिछले 2 वर्षों में 50 अलग-अलग संस्थाओं के साथ एमओयू (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थिति
लखनऊ में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलपीसीपीएस कॉलेज के डीन लक्ष्मी शंकर अवस्थी, कॉलेज मैनेजमेंट के ऋषभ, लखनऊ यूनिवर्सिटी के स्टार्टअप हेड विवेक सिंह, व्यापार बढ़ाओ के हेड मोहम्मद शहजाद आलम, वास्तु सलाहकार डॉ. स्मृति सिंह, गरिमा सिंह, भानु प्रताप सिंह, एस.पी. गुप्ता, और विवेक मिश्रा मौजूद रहे।
डॉ. अंशुमान सिंह ने स्टार्टअप्स से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया। कार्यक्रम के संदर्भ में विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति www.bharatkemaharathi.com पर विजिट कर सकते हैं।
