बलरामपुर विकास खंड में आयोजित हुआ प्रधानमन्त्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम

कार्यक्रम में बलरामपुर विकास खंड, श्रीदतगंज विकास व नगर पालिका परिषद बलरामपुर से आए युवक व युवतियों का विवाह संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बलरामपुर डीपी सिंह, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी बलरामपुर व श्रीदत्तगंज एवं अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका परिषद बलरामपुर उपस्थित रहे। उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सभी नव विवाहितों को आशीर्वाद दिया।
56 जोड़ो का हुआ हुआ विवाह
बलरामपुर ब्लॉक परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 56 जोड़ो ने एक दूसरे का हाथ थामा। जिसमें विकास खंड बलरामपुर से 37 जोड़ो, श्रीदत्तगंज विकास खंड से 17 जोड़ो एवं नगर पालिका परिषद बलरामपुर क्षेत्र से दो जोड़ो ने धार्मिक रीति रिवाज के अनुसार परिणय सूत्र में बंध गए। इनमें अल्पसंख्यक समुदाय के 6 जोड़े शामिल रहे।
दिया गया प्रमाण पत्र
सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में परिणय सूत्र में बंधने वाले नवविवाहित जोड़ों को सदर विधायक पलटू राम ने प्रमाण पत्र देकर आशीर्वाद दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक समय था जब गरीब परिवार अपनी बेटियों की शादियां करने से पहले लंबे कर्ज में डूब जाता था। भाजपा सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना के लागू करनेके बाद आज वही परिवार अपनी बेटी की शादी हंसी खुशी कर रहा है।