बाल निकुंज इंटर-शाखा कैरम चैंपियनशिप में 'प्रिंस' और 'अदिति' ने जीता खिताब

'Prince' and 'Aditi' won the title in Bal Nikunj Inter-branch Carrom Championship
 
'Prince' and 'Aditi' won the title in Bal Nikunj Inter-branch Carrom Championship
लखनऊ, जून 2025:
बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी, अलीगंज स्थित शिव सहाय जी सभागार में आयोजित हुई बाल निकुंज स्कूल्स एंड कॉलेजेस की अंतर्शाखीय कैरम चैंपियनशिप (सीनियर टीम-सी वर्ग) में प्रतिभागियों ने अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। यह प्रतियोगिता अंडर-18 आयु वर्ग के बालक और बालिका वर्ग में अलग-अलग श्रेणियों में आयोजित की गई थी।

बालक वर्ग में प्रिंस सिंह का दबदबा

बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, पलटन छावनी, अलीगंज के छात्र प्रिंस सिंह ने अपने प्रतिद्वंदी अनुश रावत (बाल निकुंज विद्यालय, अलीगंज) को 290 बनाम 110 अंकों से हराकर 180 अंकों के बड़े अंतर के साथ "कैरम चैंपियन" का खिताब अपने नाम किया। उनकी जीत ने दर्शकों को बेहद प्रभावित किया।

 बालिका वर्ग में अदिति बरनवाल की करीबी जीत

वहीं, बालिका वर्ग में अदिति बरनवाल (बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल, पलटन छावनी, अलीगंज) ने बबली यादव (बाल निकुंज गर्ल्स एकेडमी, अलीगंज) को 210 बनाम 190 अंकों से हराकर 20 अंकों के करीबी अंतर से कैरम चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।

 सम्मान समारोह में विजेताओं को मिला सम्मान

छह दिवसीय इस प्रतियोगिता के समापन अवसर पर प्राचार्या डॉ. अनूप कुमारी शुक्ला एवं कॉलेज कोऑर्डिनेटर श्री सुधीर मिश्रा ने 12 विजेताओं को स्वर्ण पदक और 12 उपविजेताओं को रजत पदक के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।यह आयोजन न केवल छात्रों के भीतर प्रतिस्पर्धात्मक भावना और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करता है, बल्कि उनके मानसिक विकास और अनुशासन को भी बढ़ावा देता है।

Tags