लोक निर्माण विभाग में प्रधान सहायक एक ही पटल पर 12 वर्षों से तैनात

The head assistant in the Public Works Department has been posted on the same desk for 12 years
 
Po
बलरामपुर। लोक निर्माण विभाग में दशकों से कर्मचारी एक ही पटल पर तैनात हैं, जिनका स्थानांतरण होने के बाद भी कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा है, निर्माण खंड में तैनात प्रधान सहायक दबीर अहमद सहित 5 कर्मचारियों का स्थानांतरण 15 जुलाई को गैर जनपद में हुआ है, लेकिन सिर्फ दो कर्मचारी को छोड़ कर अन्य को कार्यमुक्त नहीं किया गया है। 

निर्माण खंड के प्रधान सहायक दबीर अहमद जो कि अपने रसूख व पकड़ के चलते मलाईदार पदों पर बने हुए हैं। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ट्रांसफर पॉलिसी के मुताबिक कर्मचारी एक जिले में तीन वर्ष से अधिक नहीं रह सकते। लोक निर्माण विभाग में ऐसे बहुत कर्मचारी है वर्षों से तैनात हैं। लेकिन, कई ऐसे भी हैं जो दशकों से एक ही जगह पर तैनात हैं।

जिसमें सबसे पहला नाम दबीर अहमद का है, वर्ष 2014 से लगभग 12 वर्षों से एक ही पटल (कैशियर) पद पर तैनात है। जबकि इनका स्थानांतरण गैर जनपद बहराइच में हुआ है, 15 दिन से अधिक बीत जाने के बाद भी अधिशासी अभियंता द्वारा अब तक कार्यमुक्त नहीं किया गया है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता राकेश कुमार से संपर्क किया गया तो उनका फोन नंबर डायवर्ड बता रहा है।

Tags