Powered by myUpchar
प्राचार्या प्रो. अंशु केडिया ने विजयी छात्राओ को शुभकामनाएं दीं

इस खेल महाकुंभ में खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। जिसमे अर्चना सिंह जो महाविद्यालय में बी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा हैं इन्होंने 100 मीटर की दौड़ और लंबी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कशिश त्रिवेदी बी.ए. द्वितीय वर्ष ने गोला फेक में प्रथम स्थान प्राप्त किया, तथा खुशी मौर्य बी.ए द्वितीय वर्ष ने 400 मीटर की दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
विजयी छात्राएं दिनांक 19/4/2025 को के डी सिंह बाबू स्टेडियम में जोनल में प्रतिभाग के लिए जायेगी। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय से सोनी पाल, अर्चना सिंह, प्रिया तिवारी, नेहा पाठक , रुमन लोधी, संगीता पाल ,पूजा मौर्या, खुशबू मौर्या निशा, शालिनी ,अंजली गौतम मनीष बंसल, लक्ष्मी आदि ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट ज्ञान सिंह गुप्ता, चौक स्टेडियम अधिकारी रंजीत राय मौजूद रहे I साथ में खुन खुन जी गर्ल्स डिग्री कॉलेज शारीरिक शिक्षा विभाग में प्रो. चेतना सामंत तोमर भी मौजूद रही और उन्होंने छात्राओ का मनोबल बढ़ाया । महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. अंशु केडिया ने विजयी छात्राओ को अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।