प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने मुख्यमंत्री से की शिष्टाचार भेंट
Principal Secretary Dr. Hariom made a courtesy call on the Chief Minister
Wed, 9 Apr 2025
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को विभाग द्वारा व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास की दिशा में किए जा रहे प्रयासों और उपलब्धियों से अवगत कराया।
भेंटवार्ता के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश, भारत और वैश्विक स्तर पर कौशल विकास एवं रोजगार सृजन की संभावनाओं पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस अवसर पर डॉ. हरिओम ने स्मृति चिह्न स्वरूप एक विशेष प्रतिमा मुख्यमंत्री को भेंट की, जिसे एक दक्ष दिव्यांग कलाकार जलालुद्दीन ने निर्मित किया है।
