प्रधानाचार्यों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया

Principals and teachers were honored
Principals and teachers were honored
हरदोई (अम्बरीष कुमार सक्सेना)  नारायण कॉलेज बरेली द्वारा रामकुमार इंटर कॉलेज में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों एवं इंटर मीडियम पढ़ाने वाले शिक्षकों को आमंत्रित किया गया था।कार्यक्रम का उद्देश्य गुरुजनों को सम्मानित करना एवं उन क्षेत्रों के बारे में जानकारी देना था।


जिनके बारे में लोग जानते नहीं। नारायण कॉलेज के चेयरमैन शशि भूषण द्वारा कुछ नए पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई।जो रोजगार परक हैं।उन्होंने कहा कि आज केवल बी ए, बी एस सी, बी काम, बी टेक, जी टी आई, बी सी ए आदि कोर्स करने के बाद भी आज जॉब केवल टॉपर्स को मिल रही है। क्योंकि यह कोर्स करके निकलने वाले ज्याद ज्यादा लोग हैं और नौकरियां कम हैं।


 परंतु कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें नौकरियां ज्यादा हैं और काम करने वाले ट्रेंड लोग कम हैं।क्योंकि इन कोर्सेज को कराने वाले कॉलेज कम हैं।जैसे होटल मैनेजमेंट, एयरलाइन, टूरिज्म, फैशन, नैनो टेक्नोलॉजी, एनिमेशन ,फायर एंड सेफ्टी ,मर्चेंट नेवी जैसे कुछ ऐसे क्षेत्र हैं। में जिनमें जॉब खाली पड़ी हैं।

क्योंकि इसमें पास होने वाले कम और नौकरियां ज्यादा हैं। इनमें से होटल मैनेजमेंट ,टूरिज्म मैनेजमेंट एवं एयरलाइन सेक्टर के कोर्सेज नारायण कॉलेज में भी हैं।इसके साथ ही इंटरनेशनल डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट, इंटरनेशनल डिप्लोमा कलनरी आर्ट के बारे में बताया कि यह डिप्लोमा यू के इंग्लैंड से एफिलिएटेड है।इसको करने के बाद स्टूडेंट इंटर्नशिप पर सीधे विदेश चला जाता है।बरेली नारायण कॉलेज द्वारा उपस्थित सभी प्रधानाचार्यों  शिक्षकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोऑर्डिनेटर निशीचौधरी संयोजिका शिवांगी गौड़, सुमन गंगवार वैशाली कश्यप ,नैंसी का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम का संचालन काशिफ नूरी द्वारा किया गया।

Share this story