प्रियंका गांधी ने यूपी टापर प्राची निगम के पिता चंद्र प्रकाश निगम के मोबाइल नंबर पर काल
Priyanka Gandhi called on the mobile number of Chandra Prakash Nigam, father of UP topper Prachi Nigam.
Updated: Apr 28, 2024, 20:04 IST
महमूदाबाद-सीतापुर हाईस्कूल की यूपी टापर सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज महमूदाबाद की छात्रा प्राची निगम को बधाई देने का सिलसिला लगातार चल रहा है। शनिवार की शाम छह बजकर 39 मिनट पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने यूपी टापर प्राची निगम के पिता चंद्र प्रकाश निगम के मोबाइल नंबर पर काल की।
प्रियंका गांधी ने प्राची निगम को यूपी टाप करने पर बधाई देते हुए साहस और धैर्य से काम लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि तुम्हें घबराना नहीं है, जो लोग तुम्हारी आलोचना कर रहे हैं उन्हें आगे इससे अच्छा मुकाम हासिल कर मुंहतोड़ जवाब देना है। इसके अतिरिक्त दिल्ली के मशहूर शिक्षक, मोटीवेटर, काउंसलर, यूट्यूबर व एंटर प्रेन्योर अवध ओझा ने प्राची निगम के पिता चंद्र प्रकाश निगम के फोन पर काल करके प्राची से बात की और उन्हें दिल्ली आने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने फ्लाइट का आने-जाने का टिकट अपनी ओर से भेजने की पेशकश भी की।