विश्व रक्तदाता दिवस पर प्रो बोनो क्लब को मिला सम्मान

Pro Bono Club honored on World Blood Donor Day
 
Pro Bono Club honored on World Blood Donor Day
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ(आर एल पाण्डेय)। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर लखनऊ विश्विद्यालय की प्रतिष्ठित संस्था प्रो बोनो क्लब को किंग्स जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रांसफ्यूजन विभाग द्वारा आयोजित  रक्तदाता सम्मान समारोह में "रक्तदान शिविर आयोजन" हेतु उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदी बेन पटेल जी द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में  क्लब की तरफ से क्लब के छात्र समन्वयक श्री मनीष तिवारी व क्लब के सदस्य श्री अनुराग यादव शामिल हुए। क्लब के संकाय प्रभारी डॉ आलोक यादव जी ने बताया कि हमारा क्लब प्रत्येक वर्ष दो बार रक्तदान शिविर का आयोजन किंग्स जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रांसफ्यूजन विभाग के साथ मिलकर करता हैं जिसमें लगभग 150 यूनिट से ज्यादा स्वैच्छिक रक्तदान होता है।

संकाय प्रमुख प्रो ( डॉ ) बी डी सिंह जी ने कहा कि हमारा संकाय ना सिर्फ छात्रों को पढ़ने लिखने के क्षेत्र मे आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत ब्लकि समाज को एक अच्छा,  जागरूक नागरिक देने के लिए भी प्रयासरत हैं और आज का ये सम्मान इस बात का प्रमाण है कि हमारे छात्र संकाय के उद्धेश्य को पूरा करने मे लगे हुए हैं।  डॉ अभिषेक तिवारी,  डॉ अनुराग श्रीवास्तव,  डॉ आलोक यादव सबने  क्लब के सभी सदस्यों को सम्मान पाने के लिए बधाई दी।

Tags