प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव 'विदग्ध' को गार्गी गुप्त सम्मान

Pro. Gargi Gupta Award to Chitra Bhushan Srivastava 'Vidagdha'
 
Pro. Gargi Gupta Award to Chitra Bhushan Srivastava 'Vidagdha'
नई दिल्ली(विभूति फीचर्स)।भारतीय अनुवाद परिषद दिल्ली,प्रति वर्ष अनुवाद कार्य हेतु गार्गी गुप्त सम्मान,प्रदान करती है। भारतीय विद्या भवन सभागार , नई दिल्ली में प्रख्यात साहित्यकार प्रो. चित्र भूषण श्रीवास्तव विदग्ध को संस्कृत से हिंदी में अनुवाद के लिए सम्मान प्रदान किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रो. श्रीवास्तव ने संस्कृत के विश्व ग्रंथों भगवत गीता, रघुवंश , मेघदूतम के समस्त श्लोकों का हिंदी छंद बद्ध गेय काव्य अनुवाद किया है। ये अनुवादित पुस्तकें संस्कृत मूल,हिंदी काव्य , हिंदी अर्थ के साथ प्रकाशित हुई हैं।
प्रो. श्रीवास्तव ने बताया कि इससे संस्कृत नहीं जानने वाले भी इन अमर ग्रन्थ का काव्यगत आनंद उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अनुवाद कार्य से दोनों ही भाषाओं का साहित्य समृद्ध होता है। दिल्ली के भारतीय विद्या भवन सभागार में इस समारोह का आयोजन किया गया है।(विभूति फीचर्स)

Tags