लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। प्रो. राज कुमार मित्तल ने दिनांक 11 मार्च को बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के छठवें कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण किया। प्रो. राज कुमार मित्तल एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद् और प्रबंधन शिक्षा विशेषज्ञ हैं,
जिनकी विशेषज्ञता वित्तीय प्रबंधन और कृषि व्यवसाय प्रबंधन क्षेत्र में है और इन्होंने इन क्षेत्रों में व्यापक शोध और शिक्षण कार्य किया है। इन्होंने अपने करियर के दौरान बहुत से शैक्षणिक और प्रशासनिक पदों पर कार्य किया। प्रो. मित्तल ने इससे पूर्व 2008-2013 में तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय, मुरादाबाद के संस्थापक कुलपति एवं 2014-2018 में निदेशक-विकास एवं NAAC/UGC समन्वयक के रूप में सेवाएं दी हैं। इन्होंने 2018- 2024 तक चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, भिवानी के कुलपति के रूप में कार्य किया है। वर्तमान समय में प्रो. मित्तल गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली में डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट में प्रोफेसर एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सदस्य हैं। इनके कुशल मार्गदर्शन में संस्थानों ने शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं अनुसंधान में महत्वपूर्ण प्रगति हासिल की है।
प्रो. राज कुमार मित्तल ने सर्वप्रथम बाबासाहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। माननीय कुलपति ने विश्वविद्यालय की विजिटर (कुलाध्यक्ष) माननीय राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रौपदी मुर्मू एवं शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार को उन्हें इस जिम्मेदारी देने के लिए धन्यवाद दिया और विश्वविद्यालय के हित में सर्वस्व प्रयास करने का आश्वासन दिया। कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने चर्चा की दौरान कहा कि भारत रत्न एवं नवसमाज के निर्माता बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर के नाम पर बने इस विश्वविद्यालय की स्थापना समरसता, समानता एवं शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गयी थी और विश्वविद्यालय भविष्य में उन्हीं उद्देश्यों को प्राथमिकता देते हुए कार्य करेगा। साथ ही उन्होंने विश्वविद्यालय से जुड़े सभी पूर्व कुलपतियों के प्रति उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के लिए आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि विश्वविद्यालय वर्तमान संदर्भ में विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखकर कार्य करेगा, जिससे सभी को साथ लेकर चलते हुए बाबासाहेब के स्वप्नों को साकार किया जा सके एवं विश्वविद्यालय को और भी ज्यादा बुलंदियों के आयाम पर पहुंचाया जा सके।
प्रो. मित्तल ने विश्वविद्यालय कार्यप्रणाली से जुड़े तीन महत्वपूर्ण स्तंभ स्पीड, स्केल और स्कोप पर गंभीरता से कार्य करने का आश्वासन दिया। स्पीड के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन, विभाग संबंधी गतिविधियों, शोध एवं अनुसंधान आदि में तेजी के साथ विकास किया जायेगा। स्केल के अंतर्गत शिक्षा के स्तर में चहुंमुखी विकास का लक्ष्य रखा गया है, जिससे सभी विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का लाभ मिले। स्कोप के माध्यम से मूल्य आधारित शिक्षा, नये पाठ्यक्रमों की शुरुआत, तकनीकी, नवाचार, उद्यमिता एवं महिला सशक्तिकरण आदि के क्षेत्र में कार्य किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप शिक्षा प्रणाली का और भी बेहतरीन ढंग से विकास, विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद के नये मापदंडों एवं सतत विकास लक्ष्यों के अनुसार विकसित करना और विद्यार्थियो का सर्वांगीण विकास करना माननीय कुलपति जी का लक्ष्य है।
प्रो. राज कुमार मित्तल ने विश्वविद्यालय परिसर का दौरा एवं निरीक्षण किया और परिसर को ऐसे ही हरा- भरा रखने के विषय में चर्चा की। साथ ही विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्षों एवं अन्य अनुभागीय प्रभारियों से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान माननीय कुलपति जी ने नैक, एनआईआरएफ , क्यूएस रैंकिंग एवं अन्य राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में सुधार, सूचना प्रौद्योगिकी एवं एआई के माध्यम से शिक्षा को प्रभावी बनाना, कौशल विकास, शैक्षणिक एवं अन्य संस्थानों के साथ सहभागिता एवं शिक्षा के माध्यम से समाज में योगदान आदि विषयों पर चर्चा की।
इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. यूवी किरण, विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, गैर - शिक्षण अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने प्रो. मित्तल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।