Powered by myUpchar

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान राम दरबार व मां दुर्गा सहित निकाली गई सात प्रतिमाओं की शोभा यात्रा

During the Pran Pratishtha ceremony, a procession of seven idols including Ram Darbar and Maa Durga was taken out
 
During the Pran Pratishtha ceremony, a procession of seven idols including Ram Darbar and Maa Durga was taken out
बलरामपुर। जिला मुख्यालय के झारखंडेश्वर महादेव मंदिर धर्मपुर में चल रहे श्री राम दरबार एवं मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में शोभा यात्रा निकाली गई। भक्तिमय गीतों की धुनों पर निकली शोभा यात्रा में श्रद्धालु श्री राम जानकी बैठे है मेरे सीने में, बम भोला बाबा हो, राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान, हर हर महादेव, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है आदि गीतों पर पर जमक थिरके। सुरक्षा व्यवस्था के पुलिस प्रशासन ने व्यापक इंतेजाम कर रखे थे।

During the Pran Pratishtha ceremony, a procession of seven idols including Ram Darbar and Maa Durga was taken out

शनिवार की शाम झारखंडेश्वर महादेव मंदिर धर्मपुर से मां दुर्गा, श्री राम, लक्ष्मण जी, जानकी जी, हनुमानजी, नंदी जी व कार्तिकेय जी की प्रतिमा की शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा में श्रद्धालु डीजे की भक्तिमय गीतों पर अबीर गुलाल उड़ाकर थिरकते दिखाई दिये। शोभा यात्रा मंदिर परिसर से होते हुए इंडस्ट्रियल स्टेट तिराहा, धर्मपुर तिराहा, उतरौला रोड़, भरत मिलाप चौराहा, भगवतीगंज, गोण्डा रोड़ होते हुए पुनः इन्ही मार्गो से होते हुए वापस मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।

During the Pran Pratishtha ceremony, a procession of seven idols including Ram Darbar and Maa Durga was taken out

इस दौरान परम्परा के अनुसार रास्ते में आने वाले तीन मंदिरों जागेश्वरी माता मंदिर धर्मपुर, राधा कृष्ण मंदिर उतरौला रोड़ भगवतीगंज व राम जानकी मंदिर ठाकुर द्वारा गोण्डा रोड़ पर शोभा यात्रा रूकी जहां पर श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए व प्राण प्रतिष्ठित होने वाली प्रतिमाओं की विधि विधान से पूजा की गई। मंदिर महंत भोलेबाबा ने बताया

During the Pran Pratishtha ceremony, a procession of seven idols including Ram Darbar and Maa Durga was taken out

कि मंदिर परिसर में एक सप्ताह तक चले समारोह में 06 अप्रैल को पूजन, प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन व 07 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। शोभा यात्रा के दौरान गेल्हापुर मंदिर महंत बृजानंद महाराज, केदारनाथ जायसवाल, यशपाल पहवा, अशोक कसौधन, समाजसेवी रवि गुप्ता, राम कुमार चौरसिया, सुनील गुप्ता, संतोष गुप्ता, दीप कुमार कमलापुरी, राजमणि मिश्रा, शरद मिश्रा, राजेश, पवन सिंह, शिव कुमार मिश्रा, महेन्द्र केसरवानी, महेश अग्रवाल, रवि मिश्रा सहित भारी संख्या में महिला व पुरूष श्रद्धालु मौजूद रहे।

During the Pran Pratishtha ceremony, a procession of seven idols including Ram Darbar and Maa Durga was taken out

Tags