Powered by myUpchar
प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान राम दरबार व मां दुर्गा सहित निकाली गई सात प्रतिमाओं की शोभा यात्रा

शनिवार की शाम झारखंडेश्वर महादेव मंदिर धर्मपुर से मां दुर्गा, श्री राम, लक्ष्मण जी, जानकी जी, हनुमानजी, नंदी जी व कार्तिकेय जी की प्रतिमा की शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा में श्रद्धालु डीजे की भक्तिमय गीतों पर अबीर गुलाल उड़ाकर थिरकते दिखाई दिये। शोभा यात्रा मंदिर परिसर से होते हुए इंडस्ट्रियल स्टेट तिराहा, धर्मपुर तिराहा, उतरौला रोड़, भरत मिलाप चौराहा, भगवतीगंज, गोण्डा रोड़ होते हुए पुनः इन्ही मार्गो से होते हुए वापस मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई।
इस दौरान परम्परा के अनुसार रास्ते में आने वाले तीन मंदिरों जागेश्वरी माता मंदिर धर्मपुर, राधा कृष्ण मंदिर उतरौला रोड़ भगवतीगंज व राम जानकी मंदिर ठाकुर द्वारा गोण्डा रोड़ पर शोभा यात्रा रूकी जहां पर श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए व प्राण प्रतिष्ठित होने वाली प्रतिमाओं की विधि विधान से पूजा की गई। मंदिर महंत भोलेबाबा ने बताया
कि मंदिर परिसर में एक सप्ताह तक चले समारोह में 06 अप्रैल को पूजन, प्राण प्रतिष्ठा एवं हवन व 07 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। शोभा यात्रा के दौरान गेल्हापुर मंदिर महंत बृजानंद महाराज, केदारनाथ जायसवाल, यशपाल पहवा, अशोक कसौधन, समाजसेवी रवि गुप्ता, राम कुमार चौरसिया, सुनील गुप्ता, संतोष गुप्ता, दीप कुमार कमलापुरी, राजमणि मिश्रा, शरद मिश्रा, राजेश, पवन सिंह, शिव कुमार मिश्रा, महेन्द्र केसरवानी, महेश अग्रवाल, रवि मिश्रा सहित भारी संख्या में महिला व पुरूष श्रद्धालु मौजूद रहे।