प्रोफेसर मनुका खन्ना ने पुरस्कृत किया एलपीएस डिबेटर्स

Professor Manuka Khanna awarded LPS debaters
Professor Manuka Khanna awarded LPS debaters
उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ ( आर एल पाण्डेय )। लखनऊ पब्लिक कॉलेज, बी-ब्लॉक, राजाजीपुरम स्थित एसपी लाइसियम ऑडीटोरियम  एवं एलपीसी, ए-ब्लॉक, राजाजीपुरम शाखा में आज इण्टरब्रांच इंग्लिश डिबेट का आयोजन किया गया जिसमें प्राइमरी से कक्षा-12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ माँ सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ।


इस अवसर पर लखनऊ विश्वविद्यालय की डीन रिक्रूटमेंट एण्ड एसेसमेन्ट, प्रोफेसर मनुका खन्ना, ब्राण्ड कन्सलटेंट विशाल त्यागी, यंग आन्त्रेप्रन्योर्स- पवन सिंह एवं हर्षित पाण्डे, प्रिंसिपल भारती गोसाई व एच. आर. हेड सरिता चौधरी , परीक्षा नियंत्रक योगेश कुमार गुप्ता तथा मुख्य निरीक्षक विजय कुमार शर्मा सहित निरीक्षण मंडल के सदस्य उपस्थित थे।

प्रतियोगिता में ग्रुप ‘ए’ से आनन्द नगर शाखा की वैभवी श्रीवास्तव व आराध्या पाल विजेता एवं सहारा स्टेट्स, जानकीपुरम शाखा की विदुषी मिश्रा व सत्कृति दुबे उपविजेता रहे। ग्रुप ‘बी’ से वृन्दावन योजना शाखा के हार्दिक तिवारी तथा अन्वेषा सिंह विजेता व आनन्द नगर शाखा की सिद्धि वर्मा तथा भाव्या कश्यप उपविजेता रहे।

ग्रुप ‘सी’ से गोमती नगर शाखा की उनैजा शकील व दक्षी अग्रवाल विजेता तथा आनन्द नगर शाखा के अंशुमान सिंह व श्रेजल तिवारी उपविजेता रहे। वहीं ग्रुप ‘डी’ से लखीमपुर खीरी शाखा की दिव्यांशी कंसल व उर्जिता गर्ग विजेता व ए-ब्लॉक, राजाजीपुरम शाखा की अनन्या त्रिपाठी व श्रेया जैन उपविजेता रहे। ग्रुप ‘ए’ से सत्कृति दुबे, ग्रुप ‘बी’ से दिव्यांशी पटेल, ग्रुप ‘सी’ से दक्षी अग्रवाल तथा ग्रुप ‘डी’ से तविशी मित्तल सर्वश्रेष्ठ वक्ता घोषित की गयीं।

Share this story