प्रोफेसर मनुका खन्ना ने निर्वाचन प्रक्रिया में नए वोटर व पुनरीक्षण पर प्रकाश डाला 
 

Professor Manuka Khanna sheds light on new voters and revision in the election process
Professor Manuka Khanna sheds light on new voters and revision in the election process
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार और कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश कार्यालय, जिला निर्वाचन अधिकारी लखनऊ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ विश्वविद्यालय के तत्वाधान में अर्हता निर्वाचन तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण के लिए शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 29 10 2024 को पूर्वांचल 11:30 बजे से लखनऊ विश्वविद्यालय स्थित ए  पी सेन सभागार में किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रति कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय प्रोफेसर मनुका खन्ना ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  सूर्य पाल गंगवार  उपस्थित रहे। उन्होंने निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित विनय पाठक, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश ने निर्वाचन नामावलियों के पुनरीक्षण को महत्वपूर्ण बताते हुए एनएसएस स्वयंसेवकों से आवाहन किया कि वे मतदाता बने। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्रोफेसर मनुका खन्ना ने निर्वाचन प्रक्रिया में नए वोटर व पुनरीक्षण पर प्रकाश डाला ।राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ अमरेंद्र कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। प्रोफेसर ओ पी शुक्ला  ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों के कार्यक्रम अधिकारी गण राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं, अभय किशोर  सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Share this story