गोयल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में प्रो० वी के अग्निहोत्री ने आयुर्वेद के विषय में चर्चा की
Prof. V.K. Agnihotri discussed about Ayurveda at Goyal Ayurvedic Medical College and Hospital
Nov 5, 2024, 21:38 IST
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। गोयल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल लखनऊ में नवप्रवेशित BAMS छात्र छात्राओं का NCISM द्वारा निर्देशित Transsitional Curriculum का शुभारम्भ हुआ । इस कार्यक्रम में सेवानिवृत प्रो० वी ० के ० अग्निहोत्री (राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय ऋषिकेश हरिद्वार ) ने अपने Motivation speech में आयुर्वेद के विषय में चर्चा की।
इस Motivational speech से नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का ज्ञान वर्धन, मार्ग दर्शन एवं उत्साह वर्धन भी हुआ ।कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान धन्वन्तरि की वन्दना, दीप प्रज्ज्वलन, एवं पुष्प माला अर्पण के साथ प्रारम्भ हुआ । इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य प्रो० अविनाश चन्द्र श्रीवास्तव, डायरेक्टर –डॉ० आलोक जैन, प्रो० अरविंद कुमार श्रीवास्तव,प्रो० सुनील कुमार गुप्ता,प्रो० अमरजीत यादव, प्रो० अवधेश बरनवाल , प्रो० जॉली सक्सेना,डॉ० पुजा गुप्ता, डॉ० प्रभुनाथ दास, डॉ० प्रवीण कुमार मिश्र, डॉ० सौरभ तिवारी, डॉ० दीपक सुधि, डॉ० पद्मजा, डॉ० अदित्या, डॉ० प्रदीप कुमार, डॉ० वैशाख आदि उपस्थित रहें ।