डीएम की अध्यक्षता में पीएम सूर्यघर मुफ्त विद्युत योजना की प्रगति समीक्षा बैठक संपन्न

Progress review meeting of PM Suryaghar Free Electricity Scheme concluded under the chairmanship of DM
 
Progress review meeting of PM Suryaghar Free Electricity Scheme concluded under the chairmanship of DM
बलरामपुर। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में योजना के तहत प्राप्त लक्ष्यों, पंजीकरण की वर्तमान स्थिति तथा आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गई

रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने के निर्देश

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप अधिक से अधिक पात्र उपभोक्ताओं का पंजीकरण कराया जाए। उन्होंने कहा कि यह जनहित की महत्वपूर्ण योजना है, जिससे उपभोक्ताओं को बिजली बिल में उल्लेखनीय राहत मिलेगी। इसलिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार और जागरूकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है।

हर विद्युत बिल स्टेशन पर लगेंगे कैंप

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी विद्युत बिल काउंटरों और उपकेंद्रों पर पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के विशेष कैंप लगाए जाएँ, जहाँ उपभोक्ताओं को—
योजना की विस्तृत जानकारी,
ऑनस्पॉट पंजीकरण सुविधा
तथा आवश्यक मार्गदर्शन
उपलब्ध कराया जा सके।
उन्होंने आमजन को योजना के लाभों से अवगत कराने और व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, पीओ नेडा, लीड बैंक मैनेजर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags