महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर शराब बंदी संघर्ष समिति करेगी विशेष कार्यक्रम
29 जनवरी को ‘शराब मुक्त भारत’ पर विमर्श
बैठक में निर्णय लिया गया कि 29 जनवरी 2026 को आर्य समाज ऑडिटोरियम, मीरा बाई मार्ग, लखनऊ में “शराब मुक्त भारत” विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता, बुद्धिजीवी और जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।

30 जनवरी को गांधी जी को सत्याग्रह से श्रद्धांजलि
वहीं 30 जनवरी 2026 को महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर जी.पी.ओ. पार्क, हजरतगंज, लखनऊ में प्रातः 10 बजे सत्याग्रह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
गांधी के विचारों को आगे बढ़ाने का संकल्प
शराब बंदी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुर्तजा अली ने कहा कि इन कार्यक्रमों के माध्यम से महात्मा गांधी के शराब मुक्त भारत के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगा और समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में एक मजबूत संदेश देगा।

बैठक में अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद
इस अवसर पर श्री धर्म प्रकाश वर्मा, श्री पी.सी. कुरैरील, फहीम सिद्दीकी, मिर्जा इशरत बेग, साद बेग, फैजुद्दीन सिद्दीकी, हलीमा अजीम, फहद हसन, मोहम्मद कैफ, जावेद सिद्दीकी, इमरान, शाहिद, मोहम्मद इदरीस और रशीद जमील खान सहित समिति के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
