राजभाषा को प्रोत्साहन: भारतीय स्टेट बैंक में "राकास" बैठक

Promotion of Official Language: "RAKAS" meeting in State Bank of India
 
Promotion of Official Language: "RAKAS" meeting in State Bank of India
लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)। भारतीय स्टेट बैंक (SBI), स्थानीय प्रधान कार्यालय, लखनऊ में मंगलवार को राजभाषा कार्यान्वयन समिति (राकास) की तिमाही बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता मंडल के मुख्य महाप्रबंधक (CGM) दीपक कुमार दे ने की।

हिन्दी सर्व समाज को जोड़ती है"

बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार दे ने हिन्दी के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा:हिन्दी हमारे देश की लोकप्रिय भाषा है, जिसे देश में 60 करोड़ से अधिक लोग बोलते हैं। व्यावहारिक रूप से, हिन्दी भारत की जनभाषा है, जो सर्व समाज को जोड़ने का काम करती है। हिन्दी जानने वाले न केवल भारत में बल्कि अन्य देशों में भी बड़ी संख्या में हैं।उन्होंने बताया कि हिन्दी एक सहज, सरल और व्यापक भाषा होने के साथ ही देश की राजभाषा है। चूंकि लखनऊ मंडल 'क' क्षेत्र में स्थित है, इसलिए हिंदी उनके कारोबार की भाषा भी है।इस बैठक में राजीव कुमार, महाप्रबंधक, नेटवर्क-2, और कौशलेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक, नेटवर्क-3 भी उपस्थित रहे।

 पुरस्कार वितरण और पत्रिका विमोचन

राकास बैठक के दौरान हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा की गई और विजेताओं को सम्मानित किया गया: हिन्दी पखवाड़ा 2025 के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं और मंडल स्तरीय निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किए गए। साथ ही, तिमाही के दौरान हिन्दी में उत्कृष्ट कामकाज करने वाले विभागों को शील्ड दी गई। मंडल प्रबंधन समिति द्वारा त्रैमासिक पत्रिका “वातायन” के नवीनतम अंक का विमोचन किया गया। यह पत्रिका लखनऊ मंडल के स्टाफ सदस्यों के रचनात्मक योगदान को प्रदर्शित करती है।इस अवसर पर मंडल विकास अधिकारी, धीरेंद्र महे जी ने मंडल प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबन्धक (राजभाषा), दिवाकर मणि ने किया।

Tags