नागरिक सुरक्षा की मुस्तैदी और कर्तव्यों का निर्वहन
Civil Defence preparedness and discharge of duties
Sun, 16 Mar 2025
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। होली रंगोत्सव और जुम्मा की नमाज़ में शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए राजाजीपुरम के अंतर्गत आने वाली मदीना मस्जिद पर सैकड़ों की संख्या जुम्मे की नमाज़ अदा कि जाती हैं
को लेकर नागरिक सुरक्षा के चीफ़ वार्डेन अमरनाथ मिश्रा एवं उपनियंत्रक अनिता प्रताप व एडीसी मुकेश कुमार के निर्देश पर राजाजीपुरम डिविजन के वार्डेन की मुस्तैदी एवं कर्तव्यों का निर्वहन किया गया। जिसकी अगुवाई नागरिक सुरक्षा के रामगोपाल सिंह ने की।
