Powered by myUpchar

सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान इंटर कॉलेज अल्लीपुर हरदोई में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

Annual examination results declared in Public Education Promotion Institute Inter College Allipur Hardoi
 
Bc cvv
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। सार्वजनिक शिक्षोन्नयन संस्थान इंटर कॉलेज अल्लीपुर हरदोई में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को पुरस्कार दिया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन के साथ किया गया तत्पश्चात डॉक्टर शशिकांत पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा वह साधन है जिससे संपूर्ण संसार को परिवर्तित किया जा सकता है 

शिक्षा केवल व्यक्ति में ही परिवर्तन नहीं करती बल्कि व्यक्ति से समाज समाज से देश में और देश से विश्व में परिवर्तन कर सकती है शिक्षा व्यक्ति को समाज में सम्मान प्रदान करती है साथ ही कहा कि जाड्यम धियो हरति सिंचति वाचि सत्यम...... कह कर कहां की विद्या मनुष्य के मस्तिष्क की जड़ता को हरती है दूर करती है तथा वाणी में सत्यता प्रदान करती है

इसके साथ ही उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की, तत्पश्चात उपस्थित छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम के साथ पुरस्कार वितरण किया गया नर्सरी कक्षा में वैभव पाल ने प्रथम स्थान निधि यादव ने द्वितीय स्थान व देवांश सिंह ने तृतीय स्थान के साथ पुरस्कार प्राप्त किया इसके साथ ही कक्षा के0जी0 के अखिल राज ने प्रथम ऋषभ यादव ने द्वितीय व राधिका पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किया कक्षा एक की लवी सिंह ने प्रथम आदेश यादव ने द्वितीय और अभी यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किया कक्षा 2 की रिया यादव ने प्रथम आलोक ने द्वितीय आरवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया

कक्षा तीन के रूद्र यादव ने प्रथम नंदिनी में द्वितीय तथा सना व माही पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा 4 के सोहनी वर्मा आरुषि पाल कृष्णा मिश्रा ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा 5 की शालिनी दीक्षित जूही सिंह व शिवानी ने प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किया कक्षा 6 के अन्य पाल ने प्रथम प्रियांशी ने द्वितीय वह हिमांशु राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा 7 में श्रवण कुमार ने प्रथम स्थान सुहानी गुप्ता ने द्वितीय स्थान शैलजा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किया कक्षा 8 की आकांक्षा पाल आयुष पाल अंशु सिंह ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा 9 में सुधा देवी संगीता तथा शाहीन ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा 11 में अंशुम रोली तथा प्रियांशु ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किया पुरस्कार पाकर सभी छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे तत्पश्चात कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉक्टर रश्मि द्विवेदी ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं ने पुरस्कार प्राप्त किया है वह काफी उत्साहित है

इसके साथ ही जिन छात्र-छात्राओं ने किसी कारण से पुरस्कार प्राप्त नहीं किया है वह मेहनत करके अपना स्थान निश्चित कर सकते हैं व आगामी कार्यक्रम में पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं तत्पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्ष इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉक्टर उर्वशी त्रिवेदी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और भविष्य को संवारने की जिम्मेदारी हमारे शिक्षकों की है जिन्होंने अपनी कड़ी लगन और मेहनत से छात्रों के परिश्रम के फल स्वरुप आज प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त कराया है और साथ ही विद्यालय का मान बढ़ाया है ऐसे सभी छात्र व उनके शिक्षक अभिभावक सराहना के पात्र हैं यह संस्थान शिक्षा में ही नहीं बल्कि अनुशासन में भी अद्वितीय है

शिक्षा के संबंध में उन्होंने एक श्लोक के माध्यम से बताया कि न चौर हार्यम न राज हार्यम न भ्रात भाज्यम न भारकारि .... विद्याधन सर्वधनम प्रधानम के साथ विद्या के गुण बताएं और अभिभावकों के साथ छात्र-छात्राओं को धन्यवाद दिया आए हुए समस्त अभिभावकों का आभार ज्ञापित किया व छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर इंटर कॉलेज के शिक्षक अवनीश कुमार दीक्षित, रमेश यादव करनलाल वर्मा, निर्भय सिंह, रेखा रोली, सुनीता, प्रीति शुक्ला सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे मंच संचालन पूर्णिमा त्रिवेदी ने किया।

Tags