उत्तर प्रदेश के विकास में पंजाब नैशनल बैंक अग्रणी रहेगा
Punjab National Bank will be the leader in the development of Uttar Pradesh
Fri, 13 Jun 2025

लखनऊ डेस्क (प्रत्यूष पाण्डेय)। पंजाब नैशनल बैंक के कार्यपालक निदेशक एम. परमशिवम् द्वारा लखनऊ का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने लखनऊ अंचल के नियंत्रणाधीन सभी मंडल और वर्टिकल्स के कार्यों की समीक्षा की। साथ ही उनके द्वारा लखनऊ मंडल की राम राम बैंक चौराहा शाखा के नव परिसर का उद्घाटन भी किया गया।
अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि हम अपने ग्राहकों को वित्तीय/ऋण सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सदैव तत्पर हैं। निश्चय ही उत्तर प्रदेश के विकास में पंजाब नैशनल बैंक अग्रणी रहेगा। इस कार्यक्रम में मृत्युंजय,अंचल प्रबंधक, सैय्यद अतहर हुसैन काजमी, उप अंचल प्रबंधक, राज कुमार सिंह, मंडल प्रमुख और अनुपमा त्रिवेदी, शाखा प्रमुख और अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।