हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव में पंजाबी डांस और घूमर नृत्य का अद्भुत संगम
“छाप तिलक सब छीनी…” प्रस्तुति ने बांधा समां
Thu, 4 Dec 2025

लखनऊ, 4 दिसंबर 2025। स्मृति उपवन में आयोजित माँ गायत्री जन सेवा संस्थान एवं नीशू वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रहे हिंदुस्तान हस्तशिल्प महोत्सव की सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ आयोजक अरुण प्रताप सिंह, गुंजन वर्मा, रणवीर सिंह और हेमू चौरसिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत अनिता चंडोक समूह द्वारा गणेश वंदना से हुई। इसके बाद हरलीन, वैष्णवी, आयशा, अंतरा और आर्वी ने विविध नृत्य प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
नृत्य मंथन स्कूल ऑफ डांस की फाउंडर अंकिता बाजपेयी के निर्देशन में आस्था, आराध्या और मनस्वी देवा़ ने “श्री गणेशा…” पर सुंदर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।
पंजाबी डांस–घूमर का शानदार मेल
कार्यक्रम का आकर्षण रहा पंजाबी डांस और घूमर नृत्य का अनूठा संगम।
राजविका, विवान, वशिष्ठ और अर्थव की ऊर्जावान पंजाबी प्रस्तुति तथा आराध्या, मनस्वी और आस्था के घूमर ने दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
इसके बाद आराध्या वर्मा ने कथक फ्यूजन की प्रभावशाली सोलो प्रस्तुति देकर सबका मन जीत लिया।
संगीत और नृत्य की मनभावन श्रृंखला
गुंजन और शैफाली गुप्ता (निदेशक, सुर झंकार संगीत विद्यालय, आशियाना) के संयोजन में प्रस्तुत गीतों ने कार्यक्रम में नई ऊर्जा भरी।
“मोह मोह के धागे…” – हर्षिफत कौर
“गुन गुन गुना रे…” – रान्या शुक्ला
“कौन दिशा में लेके चला…” – हर्षाली
हर्षाली ने “घर मोरे परदेसिया…” पर नृत्य कर दर्शकों को विशेष रूप से आकर्षित किया।
समापन पर ‘छाप तिलक सब छीनी…’ ने बांधा समां
कार्यक्रम के अंतिम चरण में ‘सुर ताल संगम’ समूह द्वारा प्रस्तुत गीतों—“फ़ज़ा भी है जवान”, “रोज़ शाम आती थी”, “ज़िंदगी का सफ़र है ये कैसा”—ने संध्या को संगीतमय बना दिया।
इसके बाद डॉ. जया श्रीवास्तव, माया टुन्नु, डॉ. राका सिन्हा, हिमांशु वर्मा, किरण सोनी, हेमंत खंडेलवाल, सुशील सिंह राठौड़ और युविका पांडे द्वारा “छाप तिलक सब छीनी…” की प्रस्तुति ने कार्यक्रम को चरम तक पहुंचा दिया।
कार्यक्रम के दौरान महोत्सव समिति के मोनालिसा, रोली जयसवाल, मनोज सिंह चौहान और विवेक सिंह उपस्थित रहे। मंच संचालन विजय गुप्ता ने किया।
