नॉर्मलाइजेशन को लेकर फिर उठने लगे सवाल
Questions arose again regarding normalization
Mon, 7 Apr 2025
अजमेर। रेलवे भर्ती बोर्ड की सहायक लोको पायलट भर्ती परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर फिर सवाल उठने लगे हैं। आरआरबी ने इसे लेकरअभी तक अपना निर्णय स्पष्ट नहीं किया है। ऐसे में अभ्यर्थियों में रोष है। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से सहायक लोको पायलट की सीबीटी-2 परीक्षा 19 व 20 मार्च को आयोजित की जानी थी।
लेकिन 19 मार्च को परीक्षा में तकनीकी खामियां आने के कारण कुछ परीक्षा केन्द्रों को छोड़कर परीक्षा देश भर में निरस्त कर दी गई थी। आरआरबी ने 19 व 20 मार्च की पूरी परीक्षा निरस्त करने की बजाए उन अभ्यर्थियों को परीक्षा से बाहर रखा है, जिन्होंने 19 मार्च की पहली शिफ्ट में अपना पूरा एग्जाम दिया था। ऐसे में माना जा रहा है कि अलग-अलग शिफ्ट में परीक्षा होने से नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा।
जबकि रेलवे भर्ती बोर्ड घोषणा कर चुका है कि अभ्यर्थियों के विरोध को देखते हुए इस बार सीबीटी-2 में नॉर्मलाइजेशन नहीं किया जाएगा। लेकिन इस परिस्थिति में बोर्ड का क्या रुख है, इसे स्पष्ट नहीं किया गया है। इसे लेकर अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है। अभ्यर्थियों के अनुसार नॉर्मलाइजेशन से परीक्षा परिणाम पर विपरीत प्रभाव पडता है।
