राहुल गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला: कहा – “प्रधानमंत्री डरपोक हैं”, ट्रंप, छठ पूजा और बिहार चुनाव पर बोले तीखे शब्द

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर बड़ा हमला बोला।
बिहार चुनाव में राहुल गांधी का मोदी पर सबसे बड़ा हमला! 🔥
ट्रंप, छठ पूजा और संविधान तक पर बयान — क्या कहा राहुल ने? जानिए इस रिपोर्ट में!"
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर बड़ा हमला बोला। गुरुवार (30 अक्टूबर, 2025) को बिहार में दो रैलियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रुकवाने का दावा कर प्रधानमंत्री मोदी का करीब 50 बार अपमान किया है, लेकिन प्रधानमंत्री में इतना courage नहीं कि वे ट्रंप को झूठा कह सकें। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को “डरपोक” बताया और कहा कि ऐसे नेता से देश की प्रगति संभव नहीं। राहुल गांधी ने दावा किया कि बिहार की सरकार real में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और आरएसएस (नागपुर) चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि असली सत्ता दिल्ली और नागपुर के हाथों में है, जबकि नीतीश कुमार केवल दिखावे के मुख्यमंत्री हैं राहुल गांधी ने बिहार के youths से अपील की कि last minute पर ‘वोट चोरी’ की कोशिश की जाएगी, लेकिन उन्हें पूरी ताकत लगाकर democracy की रक्षा करनी है। उन्होंने कहा कि बिहार के youths को अपने वोट की कीमत समझनी चाहिए, क्योंकि यही उनके future की key है।
राहुल ने जनता को भरोसा दिलाया कि अगर केंद्र में ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार बनी तो नालंदा को फिर से education का वैश्विक केंद्र बनाया जाएगा, ताकि दुनिया भर के छात्र दोबारा बिहार की धरती पर शिक्षा प्राप्त करने आएं। राहुल गांधी ने अपने speech me में 1971 के भारत-पाकिस्तान war और अमेरिका की भूमिका का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब अमेरिका ने अपनी नौसेना का सातवां बेड़ा भारत भेजा था, तब emergency प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने साफ कहा था कि “हम किसी से नहीं डरते।” राहुल ने कहा कि इंदिरा गांधी महिला थीं, लेकिन उनमें इतना courage था जो इस “मर्द प्रधानमंत्री” मोदी में भी नहीं है। उन्होंने कहा कि आज के प्रधानमंत्री अमेरिका के pressure में आकर चुप रहते हैं and do not protect the dignity of the country।
राहुल गांधी ने बिहार में हो रहे पेपर लीक मामलों को लेकर targeted the government । उन्होंने कहा कि Due to this, the future of honest and sincere youth of Bihar is getting ruined. राहुल ने कहा कि भाजपा की सरकार ने युवाओं से नौकरी के वादे तो किए, But all they get is unemployment. और पेपर लीक की मार दी। राहुल गांधी ने लोगों से कहा कि वे independent बिहार का सपना देखें। उन्होंने कहा, “आज आप जो फोन इस्तेमाल कर रहे हैं, उस पर ‘मेड इन चाइना’ लिखा है। But I want that in the coming time, 'Made in Bihar' should be written on your phone, camera and computer.” उन्होंने कहा कि भारत का youth चीन का माल use करता है, लेकिन आने वाले समय में चीन का युवा ‘मेड इन बिहार’ वाले products का इस्तेमाल करे — This will be real self-reliance. राहुल गांधी ने छठ पूजा का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि छठ के दौरान दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के लिए यमुना किनारे साफ पानी का एक अलग तालाब बनवाया गया था, जबकि आम लोग polluted पानी में पूजा करने को मजबूर थे। उन्होंने इसे दिखावे की राजनीति बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ कैमरे के सामने धर्म का दिखावा करते हैं। राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर consititution को खत्म करने की साजिश का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस भारत को उस दौर में वापस ले जाना चाहते हैं जब दलितों, पिछड़ों और tribals के पास कोई rights नहीं था।
राहुल गांधी ने सभा में संविधान की प्रति दिखाते हुए कहा, “जो भी अधिकार आज आपको मिले हैं — शिक्षा, रोजगार, समानता, वोट — ये सब संविधान की देन हैं।
राहुल गांधी ने सभा में संविधान की प्रति दिखाते हुए कहा, “जो भी अधिकार आज आपको मिले हैं — शिक्षा, रोजगार, समानता, वोट — ये सब संविधान की देन हैं। और इस संविधान की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है।” राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो वह किसी एक जाति या धर्म की नहीं होगी, बल्कि बिहार के हर नागरिक के विकास के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि “हम ऐसी सरकार बनाएंगे जो गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं और हर वर्ग के लिए समान अवसर लेकर आए।” राहुल गांधी के इस बयानबाजी भरे भाषण में उन्होंने मोदी सरकार पर अमेरिका के सामने झुकने, बिहार के युवाओं से वादाखिलाफी करने और संविधान कमजोर करने के आरोप लगाए। साथ ही उन्होंने “मेड इन बिहार” के सपने, नालंदा को शिक्षा केंद्र बनाने और हर वर्ग के लिए काम करने की commitment जताई। उनका message साफ था — बिहार के लोग अब डर और दिखावे की politics से ऊपर उठकर अपने rights और selfrespect की राजनीति चुनें। "राहुल गांधी के तीखे हमलों से बिहार की सियासत गरमा गई है अब देखना ये है — जनता किस पर भरोसा जताएगी? मोदी का जवाब या राहुल की हुंकार… कौन होगा भारी?" agar aapko video informative lagi ho to video ko like karein share kareuin aur channel ko subscribwekarna a bhule milte next video me
