भारत सरकार के शत्रु सम्पत्ति अभिरक्षक राहुल रमेश नांगरे के ने लखनऊ भ्रमण के दौरान विभिन्न शत्रु सम्पत्तियों का निरीक्षण किया

अवध संस्कृति की झलक अब बटलर पैलेस के प्रांगण में एल.डी.ए की बैठक में एक और प्रस्ताव
बटलर कालोनी के 20 बीघे में स्थित शत्रु सम्पत्ति बटलर पैलेस एवं बटलर झील का एलडीए के द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और बताया कि विकास कार्यों को करनें में अधिक समय लग रहा है इसको गति देनें का प्रयास करें। शत्रु सम्पत्ति बटलर पैलेस व बटलर झील जिसका कुल क्षेत्रफल 20 बीघा है के सौन्दर्गीकरण एवं विकास का कार्य एलडीए द्वारा कराया जा रहा है जिसमें अभी तक लगभग 8 करोड़ रुपये खर्च हो चुकें है।
यह परिसर जनमानस के प्रयोग हेतु आज्ञा एवं अनुज्ञप्ति करार (Leave & Licence) के माध्यम से शत्रु सम्पत्ति विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार को दी जाएगी जिसका प्रस्ताव एलडीए द्वारा तैयार कर भारत के शत्रु सम्पत्ति अभिरक्षक को मंजूरी हेतु भेजा जायेगा। इस प्रस्ताव में शत्रु सम्पत्ति 20 बीघे में फैले बटलर पैलेस एवं परिसर, झील को पूर्णतया जनमानस के प्रयोग हेतु एलडीए के द्वारा विकसित किया जायेगा जिसमें हेरिटेज परिसर, फोटो गैलरी, लाइट एवं साउण्ड शो, अवधी संस्कृति की झलक इत्यादि को सम्मिलित किया जाएगा।
उपरोक्त विषय के सम्बन्ध में लखनऊ विकास प्राधिकरण के सभागार में
अभिरक्षक शत्रु सम्पत्ति श्री राहुल रमेश नांगरे की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें श्रीमती रोशन जैकब, कमिश्नर लखनऊ मण्डल, श्री राजेन्द्र कुमार, उप सचिव/उप अभिरक्षक शत्रु सम्पत्ति, श्री प्रथमेस कुमार, उपाध्यक्ष एलडीए एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
जनपद सीतापुर की महमूदाबाद तहसील के ग्राम इमलिया तिलकापुर में स्थित पाक नागरिक राजा महमूदाबाद की शत्रु सम्पत्ति को उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास निगम लि. को आज्ञा एवं अनुज्ञप्ति करार (Leave & Licence) पर देने हेतु बैठक
जनपद सीतापुर की महमूदाबाद तहसील के ग्राम इमलिया तिलकापुर में स्थित पाक नागरिक राजा महमूदाबाद की शत्रु सम्पत्ति गाटा संख्या 206/39.432 हे. को उत्तर प्रदेश मत्स्य विकास निगम लि. को आज्ञा एवं अनुज्ञप्ति करार (Leave & Licence) पर देने हेतु अभिरक्षक शत्रु सम्पत्ति श्री राहुल रमेश नांगरे एवं शत्रु सम्पत्ति लखनऊ शाखा के अन्य पदाधिकारियों सहित श्रीमती अंजना वर्मा, मुख्य महाप्रबन्धक, उ.प्र. मत्स्य विकास निगम लि० की उपस्थिति में उत्तर प्रदेस शासन के प्रमुख सचिव श्री रवीन्द्र नायक के साथ बैठक की जिसमें भी यह निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश शासन की ओर से प्रस्ताव तैयार कर अभिरक्षक शत्रु सम्पत्ति भारत सरकार को मंजूरी हेतु भेजा जाएगा।
उपरोक्त बिन्दुओं का अतिरिक्त उत्तर प्रदेश में स्थित शत्रु सम्पत्तियों को लोक कल्याण उपयोग हेतु अन्य निस्तारणों पर चर्चा की गई। बैठक के अन्त में प्रमुख सचिव महोदय के द्वारा भविष्य में शत्रु सम्पत्तियों के उपयोग तथा निस्तारण हेतु निरन्तर बैठकों तथा समन्वय पर जोर दिया जाएगा।