Powered by myUpchar

उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल में रेल सेवा पुरस्कार वितरण समारोह 2024 का आयोजन

Organizing Railway Service Award Distribution Ceremony 2024 in Northern Railway, Lucknow Division
 
Organizing Railway Service Award Distribution Ceremony 2024 in Northern Railway, Lucknow Division
लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)।भारतीय उपमहाद्वीप की पहली रेलगाड़ी  दिनांक 16 अप्रैल 1853 को बोरीबंदर से ठाणे के बीच संचालित की गयी थी । इसकी स्मृति स्वरूप प्रति वर्ष पूरे भारतीय रेल पर दिनांक 10 से 16 अप्रैल तक की अवधि को “रेल सप्ताह” के रूप में मनाया जाता है एवं मंडलीय, क्षेत्रीय एवं भारतीय रेल स्तर पर अपनी उत्कृष्ट रेल सेवायें  प्रदान करने वाले कर्मचारियों एवं विभागों को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया जाता है I इसी गौरवमयी परंपरा के अनुपालन में उत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा  आर.डी.एस.ओ. के न्यू ऑडोटोरियम में रेल सेवा पुरस्कार वितरण समारोह 2024 का आयोजन किया गया I


मण्डल रेल प्रबन्धक,  एस. एम. शर्मा की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप-प्रज्ज्वलन एवं  सभी अतिथियों एवं विजेताओं का स्वागत करते हुए किया गया । तदोपरांत मंडलीय सांस्कृतिक संगठन के कलाकारों ने सरस्वती वंदना एवं अन्य मनमोहक सांस्कृतिक-कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं I पुरस्कार वितरण के अंतर्गत मण्डल रेल प्रबन्धक,  एस. एम. शर्मा द्वारा उत्कृष्ट कार्य निष्पादन एवं उल्लेखनीय सेवाओं के लिए अलग-अलग विभागों के कुल 69 कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कारों से पुरस्कृत किया गया I


इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक,  एस. एम. शर्मा ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व कर्मचारी संघों के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए सभी पुरस्कार विजेताओं एवं विभागों को अपनी बधाइयाँ  दीं  तथा उनसे भविष्य में भी उनसे इसी प्रकार की अनुकरणीय कार्यपद्धति की अपेक्षा की I

उन्होंने बताया कि लखनऊ मण्डल अपनी अनुशासित एवं निष्ठावान कार्यशैली का पालन करते हुए निरंतरता से प्रगति पथ पर अग्रसर है तथा मण्डल की अनेक उपलब्धियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है, जिससे यह स्पष्ट है कि लखनऊ मण्डल न सिर्फ राष्ट्रीय अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रहा है बल्कि राष्ट्रीय विकास में सभी रेल मण्डलों से कदमताल करते हुए अपना योगदान दे रहा है। उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा रेल के सफल एवं संरक्षित संचालन के लिए उनकी प्रशंसा की साथ ही प्रशासन कार्य में सहयोग हेतु यूनियनों एवं एसोसिएशनों की भी सराहना की। कार्यक्रम के अन्त में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी, अमित पाण्डेय  ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।

Tags