राजधानी ग्रुप का पाँचवाँ स्थापना दिवस: सपनों से सफलता तक का शानदार सफर
Fifth Foundation Day of Rajdhani Group: A wonderful journey from dreams to success
Sun, 26 Oct 2025

लखनऊ, 26 अक्टूबर 2025: राजधानी ग्रुप ने अपने पाँचवें स्थापना दिवस को भव्यता और उत्साह के साथ होटल डैमसन पाम, सुशांत गोल्फ सिटी में मनाया। इस मेगा सेमिनार और जय घोष समारोह ने कंपनी की उपलब्धियों, विजन और भविष्य की योजनाओं को नई ऊर्जा के साथ प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ चेयरमैन श्री संजय सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। इस अवसर पर निदेशक श्री शुएब अहमद, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती सरिता सिंह, और बिज़नेस हेड श्री दिग्विजय नाथ गुप्ता उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में श्री संजय सिंह ने कहा पिछले पाँच वर्षों का सफर हमारे विश्वास, मेहनत और एकजुटता का प्रतीक है। अब हमारा लक्ष्य और भी ऊँचा है—हम हर सपने को हकीकत में बदलने के लिए तैयार हैं।
श्रीमती सरिता सिंह ने महिला सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान की नई योजनाओं की घोषणा की। वहीं, श्री शुएब अहमद ने गुणवत्ता और व्यवसाय विस्तार पर जोर दिया। श्री दिग्विजय नाथ गुप्ता ने कहा कि कंपनी का उद्देश्य हर व्यक्ति तक विश्वास और अवसर पहुँचाना है।
कार्यक्रम में सिल्वर, गोल्डन, डायमंड, प्लैटिनम, सफायर और जोनल क्लब लीडर्स को विशेष सम्मान से नवाज़ा गया। श्री शुएब अहमद ने विजेताओं को पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और जोश से भरे प्रदर्शनों ने समारोह में ऊर्जा भर दी। कर्मचारियों और सहयोगियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, वहीं लक्ष्य प्राप्त करने वाले लीडर्स को प्रेरणादायक पुरस्कार प्रदान किए गए।
यह आयोजन न केवल राजधानी ग्रुप की पाँच वर्ष की सफलता का जश्न था, बल्कि इसके उज्ज्वल भविष्य और दूरदर्शी विजन का प्रतीक भी बन गया।
