बाबा साहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर राजेन्द्र गौतम ने अर्पित की श्रद्धांजलि

Rajendra Gautam paid tribute to Baba Saheb on his Mahaparinirvan Day.
 
Rajendra Gautam paid tribute to Baba Saheb on his Mahaparinirvan Day.

हरदोई। सण्डीला विधानसभा क्षेत्र के सिकंदरपुर बघौली गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान अपना दल (एस) के हरदोई जिलाध्यक्ष राजेंद्र कुमार गौतम ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर, जिन्हें भारतीय संविधान के शिल्पकार और सामाजिक न्याय के महानायक के रूप में जाना जाता है, ने 6 दिसंबर 1956 को अपनी अंतिम सांस ली थी। उनके सामाजिक, आर्थिक और संवैधानिक योगदान को याद करते हुए देशभर में यह दिन महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है।

राजेन्द्र गौतम ने बताया कि बाबा साहेब अपने अंतिम दिनों में ‘बुद्ध और उनका धम्म’ पुस्तक के लेखन में व्यस्त थे, जो पूरी होने के कुछ समय बाद ही उनका निधन हो गया। नागपुर में लंबे समय तक बौद्ध धर्म का अध्ययन करने के बाद उन्होंने 14 अक्टूबर 1956 को बौद्ध धर्म ग्रहण किया और इसके प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में आयोजक विपिन कुमार, सुभाष, देवेंद्र कुमार, बाबा दुबेचंद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर बाबा साहेब के योगदान को नमन किया।

Tags