राजेश कुमार मुद्गल गोमतीनगर विवेक खण्ड 3 व 4 जनकल्याण समिति के लेखा परीक्षक नियुक्त
Kumar Mudgal University Viveknagar Block 3 & 4 Jan Kalyan Rajesh appointed as auditor of committee
Tue, 13 Jan 2026
लखनऊ। गोमतीनगर विवेक खण्ड 3 व 4 जनकल्याण समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक विवेक खण्ड–3 स्थित श्री राजेश कुमार मुद्गल के निवास पर समिति अध्यक्ष इं. वी. के. मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से श्री राजेश कुमार मुद्गल को समिति का लेखा परीक्षक नियुक्त किया गया।
बैठक में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अभिषेक मेमोरियल पार्क में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही मार्च माह में होली मिलन समारोह आयोजित किए जाने पर भी सहमति बनी।
बैठक के दौरान क्षेत्र की प्रमुख जनसमस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इनमें विवेक खण्ड–4 मार्केट के पास स्थित शौचालय की बदहाल स्थिति एवं उससे फैल रही दुर्गंध, नालियों की सफाई एवं नालियों को मुख्य नाले से जोड़ने की आवश्यकता, घरों से नियमित कूड़ा न उठने की समस्या तथा विवेक खण्ड–3 स्थित ग्रीन पार्क की जर्जर स्थिति प्रमुख रूप से शामिल रहीं।
समिति के सचिव श्री रूप कुमार शर्मा ने ग्रीन पार्क की दुर्दशा के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को तथा नियमित कूड़ा न उठने के विषय में लखनऊ स्वच्छता अभियान के अधिकारियों को अवगत कराते हुए शीघ्र कार्यवाही का अनुरोध किया।
समिति के अध्यक्ष इं. वी. के. मिश्र ने बताया कि जनसमस्याओं के समाधान हेतु पार्षद के माध्यम से महापौर, नगर आयुक्त एवं जोनल अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया जाएगा और समस्याओं के निस्तारण का हर संभव प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर कोषाध्यक्ष श्री वी. के. पाण्डेय ने 31 दिसंबर 2025 तक का आय–व्यय विवरण सदन के समक्ष प्रस्तुत किया। बैठक के अंत में सभी सदस्यों ने सामूहिक तहरी भोज का आनंद लिया।
बैठक में उपस्थित सदस्य
इं. वी. के. मिश्र, राजेश कुमार अधौलिया, आलोक मिश्रा, बाल गोविन्द पालीवाल, रूप कुमार शर्मा, मनोज कुमार बोस, सतीश सेठ, वी. के. पाण्डेय, हरीश चंद्र गुप्ता, अमरेन्द्र राय, अशोक कुमार जायसवाल, राजेश कुमार मुद्गल, डॉ. पी. के. वार्ष्णेय, सुनील कुमार सक्सेना, शरद कपूर, शंकर लडकानी।
