मेरठ में दलित महिला की हत्या और बेटी के अपहरण पर भड़के राकेश टिकैत
Rakesh Tikait furious over the murder of a Dalit woman and the kidnapping of her daughter in Meerut
Sat, 10 Jan 2026
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में दलित महिला की हत्या और उसकी बेटी के अपहरण की सनसनीखेज घटना को लेकर भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
राकेश टिकैत ने पुलिस की कार्यशैली पर तंज कसते हुए कहा कि “पुलिस रोज़ गोड्डे फोड़ रही है, फिर भी अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों में कानून का डर खत्म हो चुका है और आम जनता, खासकर दलित समाज, खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।
टिकैत ने कहा कि इस तरह की घटनाएं यह साबित करती हैं कि वेस्ट यूपी में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने मांग की कि पीड़ित परिवार को तुरंत न्याय मिले, दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए और अपहृत बच्ची को सुरक्षित बरामद किया जाए। घटना के बाद से इलाके में आक्रोश का माहौल है, वहीं प्रशासन पर भी तेज़ और निष्पक्ष कार्रवाई का दबाव बढ़ता जा रहा है।
