उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव में सदस्य पद के लिए प्रत्याशी राम उग्रह शुक्ला ने मथुरा में अधिवक्ताओं से किया सम्पर्क
Ram Ugraha Shukla, candidate for the post of member in Uttar Pradesh Bar Council elections, contacted advocates in Mathura.
Mon, 29 Jan 2024
मथुरा। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव में सदस्य पद के लिए प्रत्याशी राम उग्रह शुक्ला ने बताया कि वृन्दावन में बाँके बिहारी के दर्शन होने के बाद मथुरा कचहरी में अपने चुनाव हेतु संपर्क किया साथ में विनोद चौधरी, ओमकार सिंह, मनोज kumar, यशपाल सिंह, रविंद्र कुमार, शिवित कुमार, बालकृष्ण शर्मा आदि |
बहुत अधिवक्ता भाइयों के साथ चुनाव के विषय में बात हुई सभी ने कहा चुनाव आने दो फिर आना सबके चैम्बर में चल कर आप को वोट औऱ सपोर्ट दोनों यहाँ से मिलेगा हम सब आप के साथ है औऱ गुरुप में अपने औऱ माननीय अधिवक्ता भाई को जोड़ा भी l
अंत में छोटा भाई रविंद्र चौधरी ने कहा ये अपना कार्ड औऱ नववर्ष कैलेंडर हमारे चैम्बर में रख दो हम सब तहसील में खुद जाकर दे दूँगा। जय हो बाँके बिहारी की राधे राधे, जय हो बाबा नीम करौली औऱ हनुमान जी की कृपा सभी पर बनी रहे।
अंत में छोटा भाई रविंद्र चौधरी ने कहा ये अपना कार्ड औऱ नववर्ष कैलेंडर हमारे चैम्बर में रख दो हम सब तहसील में खुद जाकर दे दूँगा। जय हो बाँके बिहारी की राधे राधे, जय हो बाबा नीम करौली औऱ हनुमान जी की कृपा सभी पर बनी रहे।
