बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के होने वाले चुनाव में राम उग्रह शुक्ला को अमेठी में मिला वरिष्ठ अधिवक्ताओं का आशीर्वाद
आज जब मैं अमेठी गया तो पहले से ही अपना काम छोड़कर अपने जूनियर औऱ अपने अधिवक्ता साथियो के साथ अमेठी गौरीगंज, तथा रायबरेली में हमारे लिए वोट औऱ सपोर्ट के साथ साथ हमारा विजीटिंग कार्ड औऱ नववर्ष का कैलेंडर खुद अपने हाथ से दिया औऱ सबसे कहा की हम खुद चुनाव लड़ रहा हूँ ये हमारे बड़े भाई हैं
इनका हमारे ऊपर बहुत अहसान हैं उसको चुका तो नहीं सकता लेकिन व्याज के रूप में कुछ लोटा सकूँ तो उसको मैं अपना शोभाग्य समझूंगा अंत में दोनों बार के माननीय अध्यक्ष औऱ पूरी कार्यकारणी से मिलवाया सबने वोट सपोर्ट के साथ विजई होने का पूरा आशीर्वाद दिया
औऱ कहा की हम लोग आप के नामनेशन में चलूँगा श्री कैलाश शुक्ल भूतपूर्व बरिष्ठ उपाध्यक्ष अमेठी बार, माननीय श्री उपेंद्र कुमार शुक्ल सचिव, श्री मोहम्मद इस्लाम महामंत्री सेंट्रल बार अमेठी श्री अरुन कुमार मिश्र पूर्व अध्यक्ष श्री जनार्दन प्रसाद शुक्ल अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन अमेठी, श्री राजकारन तिवारी पूर्व अध्यक्ष, श्री मनोदत्त तिवारी पूर्व अध्यक्ष, श्री महेश चंद्र वरिष्ठ अधिवक्ता, श्री अमित कुमार शुक्ल सयुंक्त सचिव, श्री शशिलेश कुमार शुक्ल महामंत्री, श्री पृथ्वी राज मिश्र पूर्व महामंत्री श्री राजेंद्र कुमार शुक्ल श्री दिवाकर त्रिपाठी, श्री अजय कुमार, श्री जय शंकर जी श्री त्रिलोकी जी, श्री गिरजा शंकर शुक्ल जी श्री राम शिरोमणि जी श्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता जी अभिषेक जी मनोज शुक्ल जी, अमित शंकर जी आदि माननीय ने वोट औऱ सपोर्ट तथा विजई होने का आशीर्वाद दिया अमेठी के समस्त माननीय जी को बहुत बहुत धन्यवाद इस अभूतपूर्व समर्थन जो आज आप लोगों का मिला मैं समस्त अधिवक्ता भाई औऱ बहनों का नतमस्तक हूँ औऱ आजीवन आभारी रहूँगा।आप सभी पर बाबा हनुमान जी महराज की कृपा बनी रहे यही हनुमान जी से प्रार्थना करता हूँ
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय