दयानंद यादव डिग्री कॉलेज, अर्जुनगंज में रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन
Sun, 19 Oct 2025

लखनऊ, अक्टूबर 2025 (शनिवार) — दयानंद यादव डिग्री कॉलेज, अर्जुनगंज में दीपावली उत्सव के उपलक्ष्य में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रबंधक श्री अजीत सिंह यादव (एडवोकेट, हाईकोर्ट) तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमती अरुणिमा यादव उपस्थित रहीं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संदीप पटेल के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में शिक्षकों — डॉ. बबीता शुक्ला, श्रीमती सुमन वर्मा, श्रीमती मीनाक्षी शुक्ला, अंशुल मिश्रा, प्रतिज्ञा, डॉ. मोहम्मद अकबर, मयंक यादव, अरविंद वर्मा, दीपक यादव, अविनाश यादव, भूपेंद्र सिंह वर्मा, देव अमर, सुभाष वर्मा, अभिषेक कुमार और नीरज पाल — की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में बी.ए., बी.कॉम., एल.एल.बी. (तीन व पांच वर्षीय पाठ्यक्रम) के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रतिभागियों में प्रतिमा, पूजा, स्वप्निल, मनीष, पल्लवी गौतम, तनु शर्मा, रिया वैश्य, मोईन अली, तुषार कुमार, सौम्या कश्यप, शालिनी यादव, वैष्णवी साहू, गरिमा सिंह, आकांक्षा, निशि, राजश्री, हिमांशु, विपिन, शिव आशीष, अंजलि, मुस्कान आदि शामिल रहे।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान समूह (प्रतिमा, पूजा, स्वप्निल, मनीष) को प्राप्त हुआ।
द्वितीय स्थान (सौम्या कश्यप, शालिनी यादव, वैष्णवी साहू, गरिमा सिंह, आकांक्षा) ने हासिल किया,जबकि तृतीय स्थान (निशु, विवेक, भानु प्रताप, प्रखर गुप्ता, काजल, श्री लक्ष्मी, सुहानी, श्री कमलेश) को मिला। अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।
छात्र-छात्राओं ने दीपावली थीम पर सुंदर और रचनात्मक रंगोलियां बनाई — जिनमें प्रकृति के मनमोहक दृश्य, मोर की आकृति, आध्यात्मिक प्रतीक गणेश-लक्ष्मी चरण, शुभ-लाभ के चिन्ह और दीप पर्व के प्रतीक दीपक प्रमुख आकर्षण रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में सांस्कृतिक चेतना, रचनात्मक अभिव्यक्ति और भारतीय परंपराओं के प्रति जुड़ाव को प्रोत्साहित करना रहा। प्राचार्य डॉ. पटेल ने सभी प्रतिभागियों को उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए बधाई दी और भविष्य में ऐसे आयोजनों को जारी रखने का आह्वान किया।
