ranji trophy 2025 : शेख रशीद ने रणजी ट्रॉफी मैच में शानदार जड़ा शतक

शेख रशीद ने 248 गेंद में 105 रनों की दमदार पारी खेली
शेख रशीद ने आंध्र प्रदेश के लिए पुदुचेरी के खिलाफ बेहतरीन शतक लगाया।शेख रशीद ने आंध्र प्रदेश के लिए ओपनिंग करते हुए 248 गेंद का सामना करते हुए 105 रनों की दमदार पारी खेली। अपनी इस पारी में रशीद ने 7 बाउंड्री भी लगाई। रशीद की बल्लेबाजी की सबसे खास बात ये रही की टीम ने जब सिर्फ 21 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था
आंध्र प्रदेश की टीम ने खेल के पहले दिन 7 विकेट 245 रन बना लिए
तब शेख रशीद ने पारी को संभाला था। शेख रशीद की इस पारी की बदौलत ही आंध्र प्रदेश की टीम ने खेल के पहले दिन 7 विकेट 245 रन बना लिए।बता दें कि आंध्र प्रदेश की कप्तानी कर रहे हनुमा विहारी की कप्तानी में शेख रशीद फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लागातर अपना कमाल दिखा रहे हैं।
शेख रशीद ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 1048 बनाए
शेख रशीद अब कुल 17 फर्स्ट क्लास मैचों में मैदान पर उतर चुके हैं। इन मुकाबलों में शेख रशीद ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 1048 बनाए हैं।सिर्फ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ही नहीं शेख रशीद 12 लिस्ट ए और 11 टी20 मैचों में भी अपना कमाल दिखाया है। लिस्ट ए की बात करें तो रशीद ने अपनी टीम के लिए अब तक कुल 128 रन बनाए हैं जबकि टी20 फॉर्मेट में उनके नाम 352 रन दर्ज है। ऐसे में जिस तरह से शेख रशीद ने रणजी ट्रॉफी के दूसरे फेज में अपनी शुरुआत की है उससे निश्चित रूप से कई बड़े खिलाड़ियों पर एक दबाव जरूर होगा।