राष्ट्र सेविका समिति ने मनाया हरियाली तीज और रक्षाबंधन उत्सव

Rashtra Sevika Samiti celebrated Hariyali Teej and Rakshabandhan festival
 
Ghh
हरदोई(अम्बरीष कुमार सक्सेना)
राष्ट्र सेविका समिति की जिला इकाई द्वारा हरियाली तीज और रक्षाबंधन पर्व का सांस्कृतिक एवं भावनात्मक उत्सव श्री डाल सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल में उत्साहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में रक्षा सूत्र बांधकर सामाजिक एकता, संस्कार और संस्कृति के मूल्यों को सशक्त करने का संदेश दिया गया।

Abab

उत्सव में समिति की जिला कार्यवाहिका मूवी मिश्रा, जिला संपर्क प्रमुख सीमा मिश्रा, नगर कार्यवाहिका निधि शुक्ला और नगर सेवा प्रमुख रचना गुप्ता सहित समिति की अन्य सेविकाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम की शुरुआत हरियाली तीज की शुभकामनाओं के आदान-प्रदान के साथ हुई, जिसके बाद उपस्थित शिक्षिकाओं व विद्यार्थियों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

Shbwb

समिति की कार्यवाहिकाओं ने रक्षाबंधन पर्व के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला तथा उपस्थितों को राष्ट्र और समाज सेवा में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया। बच्चों के बीच संवाद के माध्यम से पारंपरिक मूल्यों और भारतीय संस्कृति की रक्षा का संदेश भी दिया गया।
Snsnw
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य भूमिका सिंह तथा शिक्षिकाएं लक्ष्मी देवी, विनीता त्रिवेदी, निकिता वर्मा, कविता गुप्ता, अर्पिता सिंह, कोमल यादव, प्रज्ञा द्विवेदी, सोनी तिवारी, मनसा बाजपेई, दीपमाला, आरती वर्मा, सुधा गुप्ता, मानसी मिश्रा, अनामिका मिश्रा, स्वामी अवस्थी और पूजा मिश्रा आदि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं कार्यक्रम का समापन राष्ट्र सेविका समिति के उद्देश्य की पुनः चर्चा और सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

Tags