भोपाल में आयोजित होगा राष्ट्रीय चित्रांश कवि समागम

National Chitransh Kavi Sammelan to be held in Bhopal
 
Zhshhs
भोपाल (विभूति फीचर्स)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल एक अनोखे साहित्यिक उत्सव की मेजबानी करने जा रही है, जहाँ देशभर के कायस्थ समुदाय के कवि एकत्रित होंगे। यह अनूठा राष्ट्रीय चित्रांश कवि समागम 7 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता विशेष रूप से भगवान श्री चित्रगुप्त जी को समर्पित रहेगी।

इस राष्ट्रीय स्तर के कवि समागम में देश के विभिन्न राज्यों से 100 से अधिक कवि शामिल होंगे, जिनमें करीब 60 पंजीकृत प्रतिभागी अन्य प्रदेशों से पहुंच रहे हैं। इसके अलावा कई स्थानीय कवि भी अपनी रचनाओं के माध्यम से कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करेंगे।

यह आयोजन अपने उद्देश्य और स्वरूप में विशिष्ट है

नवोदित कवियों को प्रभावी मंच प्रदान करना
उन्हें मंच संचालन और प्रस्तुति की बारीकियों से परिचित कराना
आपसी समभाव एवं साहित्यिक आदान–प्रदान को बढ़ावा देना
इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन राम सेवक बुंदेली साहित्यिक परिषद, बुंदेलखंड की प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्था, द्वारा किया जा रहा है। इस समागम की सबसे खास बात यह है कि कार्यक्रम के अध्यक्ष के स्थान पर कायस्थ समाज के आराध्य भगवान श्री चित्रगुप्त जी को आसीन किया जाएगा, जिससे सभी प्रतिभागियों के बीच समानता और पवित्रता का भाव सुनिश्चित हो सके।
कवि समागम का आयोजन दुष्यंत संग्रहालय, भोपाल में किया जाएगा। आयोजन समिति में प्रमुख रूप से—
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम श्रीवास्तव
भोपाल अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध ग़ज़लकार देवेश देव
ग़ज़लकार मनीष बादल
गीतकार मुकेश कबीर
मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।

Tags