कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में हुआ राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच का आयोजन स्वच्छता का स्वास्थ्य से प्रत्यक्ष सम्बन्ध:- डॉ रागिनी

National Adolescent Health Forum organized in Kasturba Residential School Cleanliness has a direct relation with health:- Dr. Ragini
National Adolescent Health Forum organized in Kasturba Residential School Cleanliness has a direct relation with health:- Dr. Ragini
हरदोई( अंबरीष कुमार सक्सेना) शासन के अदेशानुसार चलाए जा रहे राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य मंच अभियान के तहत आज आवासीय कस्तूरबा बालिका विद्यालय बेनीगंज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कुल 89 छात्राएं उपस्थित रहीं।स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कुछ बच्चों के दाना, कान में दर्द की शिकायत मिली

जिसके लिए टीम द्वारा तुरंत दवा दी गई। सभी बालिकाओं को पेट में कीड़े जैसी अन्य बीमारियों की भी दवाएं वितरित की गई। स्वास्थ्य टीम के द्वारा सभी छात्रों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में बताया गया। डॉ रागिनी ने कहा कि स्वच्छता का हमारे स्वास्थ्य से प्रत्यक्ष सम्बन्ध है।अतः सभी को सफाई को जीवन पद्धति का हिस्सा बनाना चाहिए।

डॉ नीतू ने छात्राओं को भ्रूण हत्या एवं बेटियों मान सम्मान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मेहंदी और चार्ट प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया जिसमें आरती ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कोथावा सीएचसी से आई स्वास्थ्य टीम में डॉ नीतू सिंह, डॉक्टर विनीत वर्मा, स्टॉफ नर्स रागनी, फूलचंद, अनामिका फार्मासिस्ट, अर्श काउंसलर सीमा शुक्ला शामिल रहे। टीम ने सभी बालिकाओं का परीक्षण किया। इस अवसर पर विद्यालय की वार्डन अंजू त्रिपाठी ने सभी का आभार जताया। बच्चों की देखभाल संबंधी जानकारी दी। डॉ नीतू सिंह ने बताया यह कार्यक्रम इसी तरीके से स्कूलों में चलते रहेंगे जिससे छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच और परीक्षण होने से उनकी बीमारियों और उनके स्वास्थ्य की जानकारी मिलती रहेगी।

Share this story