फिल्म सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रवीना टण्डन ने काशी विश्वनाथ दर्शन एवं महाकुम्भ भ्रमण सहित अपने जीवन के अनुभव एवं विचारों को साझा किया गया
In the sixth episode of Uttar Pradesh Police's podcast "Beyond the Badge", famous Hindi film actress Raveena Tandon shared her life experiences and thoughts including Kashi Vishwanath darshan and Maha Kumbh visit.
Mon, 3 Mar 2025

लखनऊ डेस्क (आर एल पाण्डेय)। पुलिस महानिदेशक उ0प्र0, प्रशान्त कुमार के निर्देशानुसार एक अभिनव पहल करते हुए उ0प्र0 पुलिस द्वारा “Beyond the Badge” नामक पॉडकास्ट के श्रृंखला की शुरूआत की गयी है। उक्त पॉडकास्ट के छठे एपिसोड में महाकुम्भ एवं वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ जी के दर्शन हेतु आयी हिन्दी फिल्म सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री पद्मश्री रवीना टण्डन द्वारा अपने जीवन एवं भ्रमण के अनुभवों को साझा किया गया।
श्रीमती रवीना टण्डन जी के द्वारा महाकुम्भ के अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया गया कि, इमोशन के साथ कुम्भ और काशी की तरफ आ रहे हमारे श्रद्धालुओं के लिए जिस तरीके की व्यवस्था की गई है उसके लिए मै सलाम करने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद करती हूँ । इतनी बड़ी करोड़ों की संख्या को संभालने, उनकी भावनाओं के ख्याल रखने के लिए मै उत्तर प्रदेश पुलिस, प्रशासन और व्यवस्था देख रहे सभी अधिकारियों को किस तरह धन्यवाद करूँ, मै केवल वाह-वाह ही कर सकती हूँ।
श्रीमती रवीना टंडन द्वारा महाकुम्भ भ्रमण के दौरान महिला सुरक्षा के सम्बन्ध में बताया गया कि, मैं अपने अगल-बगल देख रही थी कि पूरे परिवार के लोग महिलाएं और बच्चियों भी आई थी, देश ही नहीं पूरे विश्व से लोग आए थे। विदेशों से जो महिलाएं आई थी उनको भी काफी सम्मान मिल रहा था और वह जिस तरह से सुरक्षित महसूस करके एंजॉय कर रही थी वह भी अलग ही बात थी । चर्चा के दौरान महाकुम्भ में तैनात महिला पुलिस कर्मियों को शेरनी की उपाधि देखकर रवीना जी के द्वारा एक घटना का जिक्र करते हुए बताया गया कि कैसे महाकुंभ में उनके साथ आए न्यूयॉर्क के मित्र का मोबाइल मेले की भीड़-भाड़ में खो जाने पर तत्काल उन महिला पुलिसकर्मियों द्वारा उसे आधे घंटे के अंदर ढूंढ के उनके सुपुर्द किया गया।
श्रीमती रवीना टंडन द्वारा अपने फिल्मी कैरियर के बारे में बताया गया कि,मुझे फिल्मों में रुचि बिल्कुल नहीं थी, मेरी रुचि वास्तव में आईपीएस ज्वाइन करने की थी। मैं उस समय किरण बेदी जी की बहुत बड़ी फैन थी, उनकी कहानी सुनकर मैं उनसे काफी प्रभावित थी।
श्रीमती रवीना टंडन द्वारा महाकुम्भ, प्रयागराज से बनारस तक की यात्रा एवं यातायात व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि करोड़ों की संख्या में लोग आ रहे हैं। काशी विश्वनाथ में जो इतने लोग आ रहे हैं जिस तरह से आप लोगों ने जो बंदोबस्त किया है और भीड़ को कंट्रोल किया है वह एक बहुत ही समझदार सोच और अचूक प्लानिंग का परिणाम है। उनके द्वारा चर्चा के दौरान यूपी की महिला पुलिस अधिकारियों को देखकर गर्व की अनुभूति होने की जानकारी दी गई।
उक्त के अतिरिक्त श्रीमती रवीना टंडन ने अपनी फिल्मों में पुलिस अधिकारी का रोल करने से पहले की जाने वाली तैयारियों और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के मन में पुलिस की कैसी छवि है इसके सम्बन्ध में खुलकर चर्चा की गई है।
अन्त में श्रीमती रवीना टंडन के द्वारा मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ एवं केन्द्र सरकार को महाकुम्भ मेला एवं काशी विश्वनाथ में उत्कृष्ट व्यवस्था किए जाने के लिए आभार व्यक्त करते हुए दर्शकों को काशी विश्वनाथ, वाराणसी आने के लिए अपनी तरफ से आमन्त्रित किया गया।