रविन्द्र कुमार ने लखनऊ में सिविल डिफेंस उपनियंत्रक का पदभार संभाला

नियुक्ति एवं पदभार
राज्य के नागरिक सुरक्षा निदेशालय के महानिदेशक अभय कुमार प्रसाद द्वारा वर्ष 2025-26 की वार्षिक स्थानांतरण नीति के तहत यह तैनाती की गई है। इससे पूर्व रविन्द्र कुमार नागरिक सुरक्षा निदेशालय, लखनऊ में कनिष्ठ स्टाफ अफसर के पद पर कार्यरत थे।
आज उन्होंने लखनऊ की जिलाधिकारी विशाखा जी के समक्ष अपनी योगदान आख्या प्रस्तुत की और तत्पश्चात लालबाग स्थित नागरिक सुरक्षा मुख्यालय में औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण कर कार्य प्रारंभ कर दिया।
स्थानांतरण की अन्य प्रमुख घोषणाएं
-
पूर्व उपनियंत्रक श्रीमती अनिता प्रताप को नवसृजित जनपद बाराबंकी स्थानांतरित किया गया है।
-
मथुरा में उपनियंत्रक पद पर कार्यरत श्री सुमित मौर्य को नागरिक सुरक्षा निदेशालय, लखनऊ में कनिष्ठ स्टाफ अफसर के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नागरिक सुरक्षा विभाग की पृष्ठभूमि
उल्लेखनीय है कि भारत-पाक युद्ध के पश्चात उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के सभी जिलों में सिविल डिफेंस विभाग की स्थापना की गई है, जिसका उद्देश्य आपदा प्रबंधन, सामुदायिक सुरक्षा और नागरिक सहयोग को सशक्त बनाना है।
स्वागत एवं बधाई
लखनऊ सिविल डिफेंस मुख्यालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक उपनियंत्रक मनोज वर्मा, ऋषि कुमार, ममता रानी, मुकेश कुमार, रेखा पांडेय, नफीस अहमद, कमलेश शुक्ला, अम्बेश सहित पूरे स्टाफ ने श्री रविन्द्र कुमार का स्वागत करते हुए नई जिम्मेदारी पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।